
luka chuppi - a.r. rahman lyrics
लुका छुपी बहुत हुई सामने आ जा ना
कहां-कहां ढूंढा तुझे
थके है अब तेरी मां
आजा सांझ हुई
मुझे तेरी फिकर धुंधला गयी
देख मेरी नज़र आ जा ना
आजा सांझ हुई
मुझे तेरी फिकर धुंधला गयी
देख मेरी नज़र आ जा ना
क्या बताऊं मां कहां हूं मैं
यहां उड़ने को मेरे खुला आसमां है
तेरे किस्सों जैसा भोला सलोना जहां है
यहां सपनो वाला
मेरी पतंग हो बेफिक्र उड़ रही है मां
डोर कोई लुटे नहीं बीच से काटे ना
आजा सांझ हुई
मुझे तेरी फिकर धुंधला गयी
देख मेरी नज़र आ जा ना
तेरी राह ताके अंखियां
जाने कैसा कैसा होए जिया
तेरी राह ताके अंखियां
जाने कैसा कैसा होए जिया
धीरे-धीरे आंगन उतरे अंधेरा
मेरा दीप कहां
ढलके सूरज करे इशारा चंदा तू है कहां
मेरे चंदा तू है कहां
लुका छुपी बहुत हुई सामने आ जा ना
कहां-कहां ढूंढा तुझे
थके है अब तेरी मां
आजा सांझ हुई
मुझे तेरी फिकर धुंधला गयी
देख मेरी नज़र आ जा ना
आजा सांझ हुई
मुझे तेरी फिकर धुंधला गयी
देख मेरी नज़र आ जा ना
कैसे तुझको दिखाऊं यहां है क्या
मैंने झरने से पानी मां तोड़ के पिया है
गुच्छा गुच्छा कई ख्वाबों का उछल के छुआ है
छाया लिया भली धुप यहां है
नया नया सा है रूप यहां
यहां सब कुछ है मां फिर भी
लगे बिन तेरे मुझको अकेला
हो रेग रेग सस सरे रेरे रेरे रेरे
रेग रेग सस सप मप गम गरे
रेग रेग स सस, सऩ सप म गम गरे
संसं संसं नरें संन धन धप मप गम
पध नसं नसं नध नध पम गरे
रेग रेग ससस सन सप म गम गरे
रेग रेग रेग रेग रेग रेसरे
ऩस रेरे रेग रेग म प गमगरे
मम पध मम प, मम पध मम प
पम परें संरेंगं
रेंमं गंगं, रेंगं रेंरें, संगं रेंरें, संसं संसं
निरें संन संन, पध पम मप, पध नसं नसं
धन धप धप, मप मग मप, धन संनसं
आजा सांझ हुई
मुझे तेरी फिकर धुंधला गयी
देख मेरी नज़र आ जा ना
आजा सांझ हुई
मुझे तेरी फिकर धुंधला गयी
देख मेरी नज़र आ जा ना
आजा सांझ हुई
मुझे तेरी फिकर धुंधला गयी
देख मेरी नज़र आ जा ना
Random Song Lyrics :
- all the things she said (sped up) - t.a.t.u., speed radio & ex7stence lyrics
- экспонат (exhibit) - буерак (buerak) lyrics
- naturaleza - beneno lyrics
- another way of life - cristal carrington lyrics
- get rhythm (1988 version) - johnny cash lyrics
- always stay beautiful, charlie - navy cabanaras lyrics
- september rain - cassyette lyrics
- holograma - sesentay6 lyrics
- 11.11 - sqwoz bab & big bubble junior lyrics
- she's not you (acoustic) - jake scott lyrics