
looteri - aaryan tiwari lyrics
Loading...
हम्म चार महिने लगे थे
उसके संग सेटिंग करते
और चार अगले लगे थे
विंटर मे डेटिंग करते
फिर ना जाने हुआ क्या
जो छोड गयी यु मुझको
और मे रेहे गया पप्पू
बस उसकी वेटिंग करते
मैने ये भी ना जाना
थी खेळ रही मेरे दिल से
और थीभर रही सारे
वो अपने बिल मेरे बिल से
लुटेरी एक्स मेरी
लुटेरी
उसके लिये थी खरीदे
मैने सोने कि बाली
करके बुद्धू के जैसे
सारे सेविंग को खाली
केहती थी तो वो साली
बनेगी मेरी घरवाली
गलती इस लिये उसकी
हर बात पे मैने ताली
पर वो निकलेगी ऐसे
मुझे चुना लगाने वाली
उसकी मोहब्बत होगी
क्या पता था यु जाळी
लुटेरी एक्स मेरी
लुटेरी एक्स मेरी
जाके किसको सुनाऊ
मे अपनी रोटी कहानी
मन करता हे मरजाऊ
देदो चुल्लू भर पाणी
कितनी कर के गयी हे
वो मेरे दिल कि हानी
थोडा है इसको ऐसे
जैसे बिल्डींग हो पुरानी
लुटेरी एक्स मेरी
लुटेरी एक्स मेरी
Random Song Lyrics :
- outta hand - shebeel lyrics
- amor e verão - joão coração lyrics
- 888 (karma) - xina mora & babi lyrics
- despierten - amen (per) lyrics
- creep (by the pain, killers, not by radiohead) - the pain, (comma) killers lyrics
- passage (part i - iv) - the awakening lyrics
- you mean the world to me - james walsh lyrics
- по новой (in a new way) - а кто поёт? (who sings?) lyrics
- din tur - mekally lyrics
- poslední valentýn - sodoma gomora lyrics