
be happy - abhay harpale lyrics
[abhay harpale “be happy” के बोल]
[verse]
एकांत के शोर से, अधीर क्यों है मन तेरा?
यही थी तेरी चाहते, जब भीड़ में तू था खड़ा
है अंत क्या सुख का बता
कुछ भी नहीं, बस मन तेरा
आरम्भ है ये उमंग का
उन्मुक्त कर खुद को भुला
है रंग से रंगीनियाँ, पतझड़ का भी तू ले मज़ा
तू मुस्कुरा, बस मुस्कुरा
ना भय, ना भाव
ना बैर, ना अलगाव
तू बस मुस्कुरा
तू मुस्कुरा, बस मुस्कुरा
चंचल चहकते मन को तू दाना दे तेरा ध्यान का
जा बांध ले उस प्राण को, जो फड़*फड़ा के उड़ रहा
संभव नहीं हर सुख को तू भोगले संजोग से
पर सत्य है की जो भी तू बोया है तेरे काम से
काटेगा तू ही इस जनम, वो कष्ट या आराम से
जो है तेरा, बस है तेरा
जो है नहीं तू क्यों पीछे लगा?
जो कुछ भी जितना आ गया उसको समझ श्रृंगार कर
कोई नहीं, कुछ भी नहीं तुमसे अलग उस आर पर
जब तक यहाँ ठहरा है तू, हँस ले, हँसाले, साँस ले
संसार में सब कष्ट में, उस कष्ट में आराम ले
एकांत के इस शोर में, चल, अब तू भी विराम ले
ख़ुशी क्या है? सबसे सुन्दर वस्त्र
ख़ुशी क्या है? एक ही तेरा अस्त्र
मुस्कुराना ही तो तेरे वश में है
जो होना है, वो कहाँ तेरे बस में है
परवाह ना कर कल की, मुस्कुरा के कर मन की
don’t worry, be happy
be happy
Random Song Lyrics :
- apri gli occhi - schito lyrics
- vegas (ft. onetakecarter) - j wells lyrics
- ballade vir 'n enkeling - die heuwels fantasties lyrics
- bubba slide - turkuaz lyrics
- hurts like hell (ft. sammi morelli) - evernone, akkai & eqric lyrics
- ephemeral - tg3 lyrics
- walk with you - donny pangilinan lyrics
- versatile - shabazz pbg lyrics
- sve ok - klinac lyrics
- missed call - aha gazelle lyrics