
main agar samne - abhijeet & alka yagnik lyrics
मैं अगर सामने आ भी जाया करूँ
लाज़मी है कि तुम मुझसे पर्दा करो
अपनी शादी के दिन अब नहीं दूर हैं
मैं भी तड़पा करूँ, तुम भी तड़पा करो
बड़ी मुश्किल है, ये मेरा दिल है
बड़ी मुश्किल है, ये मेरा दिल है
तुम ही कहो, कैसे मैं चुप रहूँ?
तुम अगर सामने आ भी जाया करो
लाज़मी है कि मैं तुमसे पर्दा करूँ
अपनी शादी के दिन अब नहीं दूर हैं
मैं भी तड़पा करूँ, तुम भी तड़पा करो
बड़ी मुश्किल है, ये मेरा दिल है
बड़ी मुश्किल है, ये मेरा दिल है
तुम ही कहो, कैसे मैं चुप रहूँ?
तुम अगर सामने आ भी जाया करो
लाज़मी है कि मैं तुमसे पर्दा करूँ
सताने के, मनाने के, ये दिन हैं आज़माने के
ज़रा समझ करो, दिलबर, तुम्हें मेरी क़सम
यही मेरी है मज़बूरी, सही जाए न अब दूरी
मेरा क्या हाल है, कैसे बताऊँ मैं, सनम?
ज़मीं होगी, गगन होगा
तेरा*मेरी मिलन होगा
मैं अगर तुमसे नज़रें मिलाया करूँ
लाज़मी है कि तुम मुझसे पर्दा करो
मैं दुनिया से चला जाऊँ, कभी न लौट के आऊँ
करोगी क्या अकेले तुम? बताओ, दिलरुबा।
मैं रब से छिन लाऊँगी, तुझे अपना बनाऊँगी
चलेगी साँस जब तक, ये न होंगे हम जुदा।
ना अपनी ये क़सम टूटे
जो रब रूठे तो रब रूठे
मैं अगर तुमको मिलने बुलाया करूँ
लाज़मी है कि तुम मुझसे पर्दा करो
अपनी शादी के दिन अब नहीं दूर हैं
मैं भी तड़पा करूँ, तुम भी तड़पा करो
बड़ी मुश्किल है, ये मेरा दिल है
तुम ही कहो, कैसे मैं चुप रहूँ?
मैं अगर सामने आ भी जाया करूँ
लाज़मी है कि तुम मुझसे पर्दा करो
Random Song Lyrics :
- pelo menos hoje - udora lyrics
- entre demônios e paixões - fim do silêncio lyrics
- eu vou voltar pra zona - diogo & marcel lyrics
- deus, deus, deus - léo jundi lyrics
- el violinista en tu tejado - melendi lyrics
- salubá nanã - grupo musical aruanã lyrics
- pra sempre eu e você - rafaela e maury lyrics
- set sail - the movement lyrics
- o homem deu nome a todos animais - zé ramalho lyrics
- nuudo - sel'm lyrics