lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

gehraiyaan - aditya narayan lyrics

Loading...

[aditya narayan “gehraiyaan” के बोल]

[verse 1]
दिल के ख़ुदाओं देखो हमें
करने दो हमको इश्कबाज़ियाँ
देखेंगे हम भी छूकर इसे
ये इश्क़ वाली गहराइयाँ

[chorus]
मरने का ये पागलपन जीने में कहाँ
करनी है महसूस ये तबाहियाँ
लिखके तुम ये रख लो आज से इश्क़ में
अपनी होगी ख़ूब वाह*वाहियाँ, वाह*वाहियाँ

[verse 2]
नौ सौ नब्बे सदियों से सौ*सौ सदियों तक
जब तक रब है रहनी हैं अपनी यारियाँ
मेरी जान के जीने से तेरी जाँ तलक
एक दूजे की दोनों पे दावेदारियाँ

[chorus]
सुबहोँ वाले सूरज से रातों के चाँद तक
हम ही है मौजूद सबके दरमियाँ
रब ने नाप के देखा है ये जो इश्क़ है
हम और तुम हैं इसकी गहराइयाँ
गहराइयाँ, गहराइयाँ

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...