
pal do pal (from "teri kasam") - adnan sami lyrics
Loading...
पल*दो*पल प्यार का आओ जी लें ज़रा
आज नज़रें मिला लें, कल का किस को पता?
पल*दो*पल ज़िंदगी रहना है साथ*साथ
चल रही आज साँसें, कल का किस को पता?
कभी लगता है अभी ना बोलूँ
कभी लगता है अभी मैं कह दूँ
मेरी ख़ामोशियाँ ये कहती
कह दूँ है प्यार तुझ से
हो, कभी लगता है अभी ना बोलूँ
कभी लगता है अभी मैं कह दूँ
मेरी ख़ामोशियाँ ये कहती
कह दूँ है प्यार तुझ से
ये अगर कह दिया, रूठ जाओगी क्या?
तुम भी कुछ तो कहो ना, कल का किस को पता?
पल*दो*पल प्यार का आओ जी लें ज़रा
आज नज़रें मिला लें, कल का किस को पता?
कभी अपनों का कहना मानो
कभी सपनों का इशारा जानो
अब तो, मेरी जाँ, छुपाओ ना
कह दो है प्यार मुझ से
ये अगर कह दिया, चैन आ जाएगा
“प्यार है,” अब कहो ना, कल का किस को पता?
पल*दो*पल प्यार का आओ जी लें ज़रा
आज नज़रें मिला लें, कल का किस को पता?
Random Song Lyrics :
- born winner - prince naphtali lyrics
- i'm ok - pedrols lyrics
- warp - gordon (jp) lyrics
- just a phase - tension lyrics
- paranoid - avx lyrics
- all alone - dc the don lyrics
- gang culture (begaana) - sikander kahlon lyrics
- tết bình an - hana cẩm tiên lyrics
- hero đại chiến free fire - hero team lyrics
- snake - mc stan lyrics