
tum prem ho - aishwarya anand & bharat kamal lyrics
[chorus]
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मेरी बाँसुरी का गीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मेरी बाँसुरी का गीत हो
[verse 1]
हूँ मैं जहाँ, तुम हो वहाँ, राधे
हूँ मैं जहाँ, तुम हो वहाँ
तुम बिन नहीं है कुछ यहाँ
हूँ मैं जहाँ तुम हो वहाँ
तुम बिन नहीं है कुछ यहाँ
[pre*chorus 1]
मुझमें धड़कती हो तुम्हीं
मुझमें धड़कती हो तुम्हीं
तुम दूर मुझसे हो कहाँ?
[chorus]
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मेरी बाँसुरी का गीत हो
[verse 2]
परमात्मा का स्पर्श हो, राधे
परमात्मा का स्पर्श हो
पुलकित हृदय का हर्ष हो
परमात्मा का स्पर्श हो
पुलकित हृदय का हर्ष हो
[pre*chorus 2]
तुम हो समर्पण का शिखर
तुम हो समर्पण का शिखर
तुम ही मेरा उत्कर्ष हो
[chorus]
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मेरी भावना की तुम, राधे, जीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मेरी बाँसुरी का गीत हो
[hook]
नटनागर, मोहन, गिरिधारी
नटनागर, मोहन, गिरिधारी
राधारानी बाट तके तिहारी
राधारानी बाट तके तिहारी
[outro]
राधा*कृष्णा, राधा*कृष्णा
राधा*कृष्णा, राधा*कृष्णा
राधा*कृष्णा, राधा*कृष्णा
राधा*कृष्णा
Random Song Lyrics :
- 2tashly - jeshi lyrics
- reigning - house of prayer worship team lyrics
- my goons pulled up with a toolie shot him in the booty (feat busu) - fili lyrics
- sakura - psychodetty808 lyrics
- rompe - aaron marqués lyrics
- hasdallen lights - yves tumor lyrics
- smoke - youngarov lyrics
- make a move - winston surfshirt lyrics
- heartless (remix) - the weeknd lyrics
- anticipation (live) - jesus culture lyrics