
abhi mujh mein kahin - ajay-atul lyrics
[verse 1]
अभी मुझ में कहीं…
बाकी थोड़ी सी है जिन्दगी…
जागी धड़कन नई
जाना ज़िन्दा हूं मैं तो अभी
[pre-chorus]
कुछ ऐसी लगन इस लम्हे में है
ये लम्हा कहाँ था मेरा
[chorus]
अभी है सामने
इसे छु लूं ज़रा
मर जाऊं या जी लूं ज़रा
खुशियाँ चूम लूं
या रो लूं ज़रा
मर जाऊं या जी लूं ज़रा
अभी मुझ में कहीं…
बाकी थोड़ी सी है जिन्दगी…
[verse 2]
धूप में जलते हुए तन को
छाया पेड़ की मिल गयी
रूठे बच्चे की हंसी जैसे
फुसलाने से फिर खिल गयी
[pre-chorus]
कुछ ऐसा ही महसुस दिल को हो रहा
बरसों के पुराने ज़ख्मों पे मरहम लगा सा है
कुछ एहसास है, इस लम्हे में है
ये लम्हा कहाँ था मेरा
[chorus]
अभी है सामने
इसे छु लूं ज़रा
मर जाऊं या जी लूं ज़रा
खुशियाँ चूम लूं
या रो लूं ज़रा
मर जाऊं या जी लूं ज़रा
[verse 3]
डोर से पतंग जैसी
थी ये ज़िन्दगी मेरी
आज हो कल हो मेरा ना हो
हर दिन थी कहानी मेरी
[pre-chorus]
एक बंधन नया पीछे से मुझको बुलाये
आने वाले कल की क्यूँ फ़िकर मुझको सता जाये
इक ऐसी चुभन इस लम्हें में है
ये लम्हा कहाँ था मेरा
[chorus]
अभी है सामने
इसे छु लूं ज़रा
मर जाऊं या जी लूं ज़रा
खुशियाँ चूम लूं
या रो लूं ज़रा
मर जाऊं या जी लूं ज़रा…
Random Song Lyrics :
- vain - empathy (aus) lyrics
- stick up - bigklit lyrics
- painting the walls (it might take some time) - notsmrt lyrics
- and to those i love, thanks for sticking around - hallowed lyrics
- voices - kyzo kidd lyrics
- mix lo siento - son del duke lyrics
- giant falling anvil - kerrin connolly lyrics
- hälsingland - maskinisten lyrics
- другая (other) - nik lee lyrics
- антихейт (antihate) - usow lyrics