
pehli baar - ajay gogavale lyrics
[refrain]
पहली बार है जी, पहली बार है जी
इस क़दर किसी की धुन सवार है जी
जिसकी आस में हुई सुबह से दोपहर
शाम को उसी का इंतज़ार है जी
[chorus 1]
होश है ज़रा
ज़रा ज़रा खुमार है जी
छेड़ के गया
वो ऐसे दिल के तार है जी
[refrain]
पहली बार है जी, पहली बार है जी
इस क़दर किसी की धुन सवार है जी
जिसकी आस में हुई सुबह से दोपहर
शाम को उसी का इंतज़ार है जी
[verse 1]
हड़बड़ी में, हर घड़ी है
धड़कने हुई बावरी
सारा दिन उसे, ढूँढते रहें
नैनों की लगी नौकरी
दिख गयी तो, है उसी में
आज की कमाई मेरी
मुस्कुरा भी दे, तो मुझे लगे
जीत ली कोई lottery
[chorus 2]
दिल की हरकतें
मेरी समझ के पार हैं जी
हे इश्क है इसे
या मौसमी बुखार है जी
[refrain]
पहली बार है जी, पहली बार है जी
[verse 2]
सारी सारी, रात जागूँ
radio पे गाने सुनूँ
छत पे लेट के
गिन चुका हूँ जो
रोज़ वो सितारे गिनूँ
क्यों ना जाने, दोस्तों की
दोस्ती में दिल ना लगे
सबसे वास्ता, तोड़-ताड़ के
चाहता हूँ तेरा बनूँ
[chorus 3]
अपने फ़ैसले, पे मुझको ऐतबार है जी
ओहो… तू भी बोल दे
कि तेरा क्या विचार है जी?
Random Song Lyrics :
- soda pop - the moonglows lyrics
- zemra jem - masra lyrics
- англ - whytriple lyrics
- feel - murhakami lyrics
- океан (ocean) - chin choppa lyrics
- messing with my head - ashwin mentoor lyrics
- cherry - bobby earth lyrics
- until lunacie - 119onyx lyrics
- wavy forms & formless waves - zuster zonnebloem lyrics
- 날아라! 버디프렌즈 (fly! birdy friends) - the 8 (徐明浩) lyrics