rukna nahin hai - akash kaushal lyrics
[akash kaushal “rukna nahin hai” के बोल]
[verse 1]
कब आए सब, कब गए, पता ना चला तुझे
कब दिन, कब रात, ये फ़र्क ही नहीं रहा तुझे
ऐसा मैं क्या भी करूँ जो तू देखे भी मुझे
ऐसा मैं क्या भी कहूँ, सुनाई भी दूँ तुझे
[chorus]
जी*जी, हाँ, तेरी ज़िंदगी ये
सोचें जो तू, क्या वो कमी है
जी*जी, हाँ, तेरी ज़िंदगी ये
आगे बढ़, बस रुकना नहीं है
जी*जी, हाँ, तेरी ज़िंदगी ये
सोचें जो तू, क्या वो कमी है
जी*जी, हाँ, तेरी ज़िंदगी ये
आगे बढ़, बस रुकना नहीं है
[verse 2]
बढ़ना है बस जज़्बात को थाम के
दुनिया हो खुश बस यूँ ही तेरे नाम से
गाएगा जो भी तू, वो जाएगा बहुत ही दूर
फिर तेरे ही लिए सजेगी महफ़िल भी वो
[chorus]
जी*जी, हाँ, तेरी ज़िंदगी ये
सोचें जो तू, क्या वो कमी है
जी*जी, हाँ, तेरी ज़िंदगी ये
आगे बढ़, बस रुकना नहीं है
जी*जी, हाँ, तेरी ज़िंदगी ये
सोचें जो तू, क्या वो कमी है
जी*जी, हाँ, तेरी ज़िंदगी ये
आगे बढ़, बस रुकना नहीं है
[bridge]
खुद को ही जान कर या पहचान कर
होगी मुश्किल पार ये
होता हूँ हैरान पर हँसता हुआ तुझे देख कर
आँखों में भी दुख ये साफ़ है
थोड़ा ज़माने से तू अलग है पर कमी नहीं
थोड़ा सा देखो उधर भी जहाँ मर्ज़ी नहीं
[chorus]
जी*जी, हाँ, तेरी ज़िंदगी ये
सोचें जो तू, क्या वो कमी है
जी*जी, हाँ, तेरी ज़िंदगी ये
आगे बढ़, बस रुकना नहीं है
जी*जी, हाँ, तेरी ज़िंदगी ये
सोचें जो तू, क्या वो कमी है
जी*जी, हाँ, तेरी ज़िंदगी ये
आगे बढ़, बस रुकना नहीं है
Random Song Lyrics :
- the con - ☆ sore ☆ (usa) lyrics
- blood - salu lyrics
- i've found my way - hallman lyrics
- not today - ttm dawg lyrics
- ingen annan - per gessle lyrics
- vacuum - charlyne yi lyrics
- butterflies and lies - escape the curfew lyrics
- i'm better off without you - the main ingredient lyrics
- do you believe in love? - the long winters lyrics
- sippin soda - jace! lyrics