lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

sitaara - akshath lyrics

Loading...

[akshath “sitaara” के बोल]

[verse 1]
ऐसी क्या है तुझमें बात
के ये मन चला तू जहाँ
सुन ज़रा, तू जैसे है
बस वैसे ही रहना, बेमिसाल

[chorus]
चेहरे से हटाए तू ज़ुल्फ़ें बार*बार
मीठी सी आवाज़ तेरी, नाज़ुक ये चाल
रोशनी है आँखों में, गुलाबी ये गाल
फिसल गया ये दिल तुझपे, अब तू संभाल

[instrumental break]

[verse 2]
क्यों सारे नज़ारे फीके पड़ जाएँ
जो आए नज़र में, हाँ, तू
ये दुनिया भी रंगों से यूँ भर जाए
ये कैसा तेरा जादू

[refrain]
तेरी हल्की*सी अदाएँ, तेरी झुकी*सी नज़र
तेरी ख़ुशबू की फ़िज़ाएँ का है ये कैसा असर, हाँ
[chorus]
चेहरे से हटाए तू ज़ुल्फ़ें बार*बार (बार*बार)
मीठी सी आवाज़ तेरी, नाज़ुक ये चाल
रोशनी है आँखों में, गुलाबी ये गाल
फिसल गया ये दिल तुझपे, अब तू संभाल

[instrumental break]

[outro]
oh*oh, oh*oh, oh*oh*oh
oh*oh, oh*oh, ah*ah, ah*ah
yeah, oh
तू नहीं तो दुनिया ये लागे बेकार वे
तू जो खिल जाए तो ये खिला है जहान वे
इश्क़ है ये दुनिया में, तू ही है वजह रे
फिसल गया दिल तुझपे, अब तू संभाल रे

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...