
story of a bird - alan walker & king lyrics
[verse 1]
खुली आँखों से
मैंने जो सपना देखा है
वो कितना सच हुआ है
कितना अधूरा रह गया है
जाने कहाँ मंज़िल (मंज़िल)
जाने कहाँ मेरा पता है (पता है)
कभी न पूछा खुद से अबतक कितना सफर तये हुआ है?
[chorus]
अब देखना है
हवा में जैसे पंछी उड़ता है
हवा से मानो लढने चल पढ़ा है
पा ही लेगा आस्मां
अब देखना है
आँधियों से जो उठा धुंआ है
वो धुंए से प्यार हो गया तो
पा ही लेगा ये जहां
[drop]
देखना है जो
देखना है जो
देखना है जो
पा ही लेगा आस्मां
देखना है जो
देखना है जो
देखना है जो
पा ही लेगा ये जहां
[verse 2]
वो फिकर छोड़ चूका है
खुद से पहली बार मिला है
खुद से पहला प्यार हुआ है
वापस न आएगा
वो पंछी मुझसा लगा तो
मैंने एक कहानी लिखी
वो खुद से तो कह न सकेगा
तो अपनी ज़ुबानी लिखी
[chorus]
अब देखना है
हवा में जैसे पंछी उड़ता है
हवा से मानो लढने चल पढ़ा है
पा ही लेगा आस्मां
अब देखना है
आँधियों से जो उठा धुंआ है
वो धुंए से प्यार हो गया तो
पा ही लेगा ये जहां
[drop]
देखना है
पा ही लेगा ये जहां
[chorus]
अब देखना है
हवा में जैसे पंछी उड़ता है
हवा से मानो लढने चल पढ़ा है
पा ही लेगा आस्मां
अब देखना है
आँधियों से जो उठा धुंआ है
वो धुंए से प्यार हो गया तो
पा ही लेगा ये जहां
Random Song Lyrics :
- suzana | سوزانا - 7-toun lyrics
- do you believe - juelz santana lyrics
- lamiciziaharottoilcazzo2 - kia lyrics
- running back to you - anish sood lyrics
- think twice, pt. 2 - polybit lyrics
- ett berg av fasa - stormfågel lyrics
- neighborhoods - tash (palmer) lyrics
- tr3s - juan vegas lyrics
- dans le hood - soso maness lyrics
- you get me - p money & silencer lyrics