
is pal ko - ali quli mirza feat. mustafa khan lyrics
अपना अंदाज़ है नया
सुर भी और साज़ भी नया
करने है आये हम यहाँ
दिल की बातें
होगा तुमने भी ये सुना
कुछ पल की रोशनी यहाँ
मिलकर समेट ले ये खो ना जाये
रोके कोई रोक ना सके
आज हम नहीं सुनने वाले
करनी है मनमानियाँ
टोके हमें टोकते रहें
पर किसी की नहीं चलने वाली
करनी है शैतानियाँ
इस पल को आओ जी लें ज़रा
सुनेंगे आज दिल की सदा
इस पल को आओ जी लें ज़रा
आ कर ले जो कभी ना किया
इस पल को आओ जी लें ज़रा
सुनेंगे आज दिल की सदा
इस पल को आओ जी लें ज़रा
आ कर ले जो कभी ना किया
देखो कैसा है ये समाँ
खुशियों से आज है भरा
फिर गुमसुम तू क्यूँ खड़ा, मेरे यारा
जो है मेरा वो है तेरा
कुछ भी तुझसे है ना छुपा
ऐसी है अपनी यारियाँ जाने ज़माना
रोके कोई रोक ना सके
आज हम नहीं सुनने वाले
करनी है मनमानियाँ
टोके हमें टोकते रहें
पर किसी की नहीं चलने वाली
करनी है शैतानियाँ
इस पल को आओ जी लें ज़रा
सुनेंगे आज दिल की सदा
इस पल को आओ जी लें ज़रा
आ कर ले जो कभी ना किया
इस पल को आओ जी लें ज़रा
सुनेंगे आज दिल की सदा
इस पल को आओ जी लें ज़रा
आ कर ले जो कभी ना किया
तेरी और मेरी यारी
पड़गी दुनिया पे भारी
सड़ती क्यूँ दुनिया हमसे
ये बात समझ नहीं आरी
सुण मेरे भाई गुस्से को हटा
चल आकर हमसे हाथ मिला
आजा कर ले party मिलकर
अभी तो पड़ी है रात सारी
यारों ने है रात सजा दी
हो जावे ना कोई खराबी
लगते है हम सीधे साधे
पर है शौक नवाबी
top to bottom पहना मैंने
from gucci to versace
आजा तुझको गेड़ी लवा दूं
in my latest ferrari
इस पल को आओ जी लें ज़रा
सुनेंगे आज दिल की सदा
इस पल को आओ जी लें ज़रा
आ कर ले जो कभी ना किया
इस पल को आओ जी लें ज़रा
सुनेंगे आज दिल की सदा
इस पल को आओ जी लें ज़रा
आ कर ले जो कभी ना किया
Random Song Lyrics :
- noche - lupin (fr) lyrics
- смысл (meaning) - 3ternity lyrics
- həsrət - nhd lyrics
- hoje é farra - zé vaqueiro lyrics
- the sun frowned at me - godinho lyrics
- 知らなければ (shiranakereba) - 大原ゆい子 (yuiko ohara) lyrics
- esta mensagem foi anulada por o user @whokilledzero - whokilledzero lyrics
- break everything in sight - mikayla mcvey lyrics
- глаза привыкли к темноте. - lee kenddy lyrics
- scars - dubzi lyrics