
tum dil ki dhadkan mein (from "dhadkan") - alka yagnik feat. abhijeet lyrics
तुम दिल की धड़कन मे रहते हो, तुम रहते हो
तुम दिल की धड़कन मे रहते हो, रहते हो.
मेरी इन सांसो से कहते हो, कहते हो
बाहो मे आजाओ, सपनो मे खोजाओ
तुम दिल की धड़कन मे रहते हो, रहते हो
दीवानो सा हाल हुआ, हमको उनसे प्यार हुआ
दीवानो सा हाल हुआ, हमको तो उनसे प्यार हुआ
धीरे से वोह पास आये, चुपके से इज़हार हुआ
अब ना किसीसे डरना है, संग जीना मरना है.
बाहो मे आजाओ, सपनो मे खोजाओ
तुम दिल की धड़कन मे रहते हो, रहते हो
दुनिया ने ठुकराया है,
बस तुमने अपनाया है.
दिल को कितना चैन मिला,
सबने इतना सताया है
अपना है एक सपना, एक तू ही हो अपना.
सपनो मे खोजाओ
तुम दिल की धड़कन मे रहते हो, रहते हो
रहते हो, रहते हो
अ क्या मे ही कहता रहूगा?
और तुम कुछ भी नही कहोगी
अच्छा लगा?
रहते हो, रहते हो
सच? हा
कहते हो, कहते हो
बाहो मे आजाओ, सपनो मे खोजाओ
तुम दिल की धड़कन मे रहते हो, बस तुम रहते हो
Random Song Lyrics :
- friendzone - 404neverlose lyrics
- sun song - natalie evans lyrics
- coffee & clouds - fika & bambie lyrics
- the midnight streets - rocket ship resort lyrics
- dethroned - speedway (sweden) lyrics
- devil's trumpets - stl alex lyrics
- never not sunday - tom rosenthal lyrics
- still - sondae lyrics
- comodidad - heroinpapi lyrics
- sinikad - markus lehtsalu lyrics