
kisi disco mein jaaye - alka yagnik, udit narayan & viju shah lyrics
किसी disco में जाएँ
किसी hotel में खाएं
हो किसी disco में जाएँ
किसी hotel में खाएं खाएं
कोई देख ले न हमें यहाँ
कहीं घूम के आएं हम
चलो इश्क़ लड़ाएँ, चलो इश्क़ लड़ाएँ, चलो इश्क़ लड़ाएँ सनम
हो चलो इश्क़ लड़ाएँ, चलो इश्क़ लड़ाएँ, चलो इश्क़ लड़ाएँ सनम
किसी disco में जाएँ
हो किसी hotel में खाएं
हो किसी disco में जाएं
किसी hotel में खाएं
कोई देख ले न हमें यहाँ
कहीं घूम के आएं हम
चलो इश्क़ लड़ाएँ, चलो इश्क़ लड़ाएँ, चलो इश्क़ लड़ाएँ सनम
हाँ चलो इश्क़ लड़ाएँ, चलो इश्क़ लड़ाएँ, चलो इश्क़ लड़ाएँ सनम
मेरी राम कलि में तुझपे
दिलों जान से मरता हूँ
लेकिन ये सच है तेरे भाई से डरता हूँ
मेरी राम कलि में तुझपे
दिलों जान से मरता हूँ
लेकिन ये सच है तेरे भाई से डरता हूँ
छोडो वो भी यूँ डरना
आजाओ पास में
मरजाएं ना यूँहीं
मिलने की प्यास में
कोई देख ले न हमें यहाँ
कहीं घूम के आये हम
चलो इश्क़ लड़ाएँ, चलो इश्क़ लड़ाएँ, चलो इश्क़ लड़ाएँ सनम
हो चलो इश्क़ लड़ाएँ, चलो इश्क़ लड़ाएँ, चलो इश्क़ लड़ाएँ सनम
यहाँ प्यार किसीसे करना
आसान नहीं है काम
दीवानो को नहीं मिलता
एक पल को भी आराम
यहाँ प्यार किसीसे करना
आसान नहीं है काम
दीवानो को नहीं मिलता
एक पल को भी आराम
इक मैं हूँ ,एक तू है
कोई दूजा तो नहीं
बाहों में भरने का
मौका भी है यहीं
कोई देख ले न हमें यहाँ
कहीं घूम के आएं हम
हाँ चलो इश्क़ लड़ाएँ, चलो इश्क़ लड़ाएँ, चलो इश्क़ लड़ाएँ सनम
हो चलो इश्क़ लड़ाएँ, चलो इश्क़ लड़ाएँ, चलो इश्क़ लड़ाएँ सनम
हो किसी disco में जाएँ
हो किसी hotel में खाएं
किसी disco में जाएँ
किसी hotel में खाएं
कोई देख ले न हमें यहाँ
कहीं घूम के आएं हम
चलो इश्क़ लड़ाएँ, चलो इश्क़ लड़ाएँ, चलो इश्क़ लड़ाएँ सनम
चलो इश्क़ लड़ाएँ, चलो इश्क़ लड़ाएँ, चलो इश्क़ लड़ाएँ सनम
हो चलो इश्क़ लड़ाएँ, चलो इश्क़ लड़ाएँ, चलो इश्क़ लड़ाएँ सनम
हो चलो इश्क़ लड़ाएँ, चलो इश्क़ लड़ाएँ, चलो इश्क़ लड़ाएँ सनम
Random Song Lyrics :
- tutto ciò che ho 2 - club dogo lyrics
- livin my life - gillie da kid lyrics
- why? - jacob whitesides lyrics
- what is to know? - r3x wonder lyrics
- το παιδί - esc key lyrics
- no me llores remix (primera versión) - duki & leby lyrics
- unholy manipulator - product of hate lyrics
- lichtblick - maximnoise lyrics
- ojos divinos - maite perroni lyrics
- timezone - sander van doorn lyrics