
agar tum saath ho - alka yagnik lyrics
[verse 1: alka yagnik]
पल भर ठेहर जाओ
दिल ये संभल जाए
कैसे तुम्हें रोका करूँ
मेरी तरफ आता, हर ग़म फिसल जाए
आँखों में तुमको भरूँ
बिन बोले बातें तुमसे करूँ
गर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो
[instrumental]
[hook: alka yagnik]
बेहती रेहती नेहर नदियाँ सी
तेरी दुनिया में, मेरी दुनिया है
तेरी चाहतों में, मैं ढल जाती हूँ
तेरी आदतों में
गर तुम साथ हो
[chorus: arijit singh]
तेरी नज़रों में है तेरे सपने
तेरे सपनों में है नाराज़ी
मुझे लगता है के बातें दिल की
होती लफ़्ज़ों की धोखेबाज़ी
तुम साथ हो, या ना हो, क्या फर्क है?
बेदर्द थी ज़िन्दगी, बेदर्द है
[bridge: arijit singh]
अगर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो
[instrument]
[verse 2: alka yagnik]
पलकें झपकते ये, दिन ये निकल जाए
बैठी-बैठी भागी फिरूँ
मेरी तरफ आता, हर ग़म फिसल जाए
आँखों में तुमको भरूँ
बिन बोले बातें तुमसे करूँ
गर तुम साथ हो
[chorus: arijit singh]
तेरी नज़रों में है तेरे सपने
तेरे सपनों में है नाराज़ी
मुझे लगता है के बातें दिल की
होती लफ़्ज़ों की धोखेबाज़ी
तुम साथ हो, या ना हो, क्या फर्क है
बेदर्द थी ज़िन्दगी, बेदर्द है
[outro: arijit singh & alka yagnik]
अगर तुम साथ हो
दिल ये संभल जाए
अगर तुम साथ हो
हर ग़म फिसल जाए
अगर तुम साथ हो
दिन ये निकल जाए
अगर तुम साथ हो
हर ग़म फिसल जाए
Random Song Lyrics :
- orion* - serpentin lyrics
- now! - stoney hoop lyrics
- plains on fire - damian axel lyrics
- get it back - swish reezy lyrics
- leatherface outro - chronicl£ lyrics
- spent time (beverly hills) - gringo the mc lyrics
- this is my way (это мой путь) - lil viby lyrics
- with the gang - muwop lyrics
- jednym słowem moje życie to porażka (chce umrzeć) - skuty bobert lyrics
- winterlude - collective efforts lyrics