
geet wo hai haan ji haan - amit kumar lyrics
गीत वो है, हाँ जी हाँ गीत वो है
गीत वो है, हाँ जी हाँ गीत वो है
जो किसे की याद में दीवाना कोई गए
संगीत वो है, हाँ संगीत वो है
संगीत वो है, हाँ जी संगीत वो है
हर किसे के दिल का जो तार छेड़ दे
गीत वो है, हाँ जी हाँ गीत वो है
वैसे तो प्यार सब लोग करते हैं
हम प्यार के नाम से भी डरते हैं
वैसे तो प्यार सब लोग करते हैं
हम प्यार के नाम से भी डरते हैं
प्रीत वो है, हाँ जी हाँ प्रीत वो है
प्रीत वो है, हाँ जी हाँ प्रीत वो है
आदमी किसे के लिए जिए मर जाये
गीत वो है, हाँ जी हाँ गीत वो है
किस चीज़ के इस जहाँ में कमी है
मतलब के यारो से दुनिया भरी है
किस चीज़ के इस जहाँ में कमी है
मतलब के यारो से दुनिया भरी है
मीत वो है, हाँ जी हाँ मीत वो है
मीत वो है, हाँ जी हाँ मीत वो है
वक्त पड़े मुश्किल में जो आये
गीत वो है, हाँ जी हाँ गीत वो है
ये ज़िन्दगी खेल हम सब खिलाड़ी
जो ये ना समझे बड़ा वो अनाड़ी
ये ज़िन्दगी खेल हम सब खिलाड़ी
जो ये ना समझे बड़ा वो अनाड़ी
जीत वो है हाँ जी हाँ जीत वो है
जीत वो है हाँ जी हाँ जीत वो है
जीत के भी कोई दिलों जान हार जाए
गीत वो, है हाँ जी हाँ गीत वो है
गीत वो है, हाँ जी हाँ गीत वो है
Random Song Lyrics :
- this is mine - az lyrics
- my conservative girlfriend - the foremen lyrics
- zabiorę cię na księżyc - lein lyrics
- hard rain - deportees lyrics
- от ночи до ночи (from night to night) - warykid lyrics
- real love - mooski & k camp lyrics
- then i'll start believing in you - hank thompson lyrics
- 너머 (the other side) - yerin baek & monika & lip j lyrics
- piss & quiet - drug church lyrics
- azul - norban lyrics