lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

ghar - amit trivedi, shashwat dwivedi & anjali sivaraman lyrics

Loading...

[anjali sivaraman “ghar” के बोल]

[verse 1]
छोटा*सा दरीचा, आगे एक बगीचा
ऐसा होगा घर तेरा*मेरा
होंगी सरगोशियाँ
और हँसी भी होंगी ना, पिया
पीपल के तले, छाँव में हम मनचले
उँगली पे बुनेंगे आसमाँ
एक घरोंदा हो तेरा*मेरा
प्यार की ज़मीं पे वो बना

[chorus]
ये दुआ जो पूरी हो
और क्या मुझे ज़रूरी हो
छोटी*सी ये ज़िंदगी
तुझसे ही शुरू, ख़तम भी हो
सपनों में तो दिखे तू बेवजह
जाग में भी मिल जा तू मुझे

[verse 2]
नन्हीं*सी दो बिल्लियाँ या बने हम तितलियाँ
या दो पंछी प्यार के बने
हो जो एक छोटा घोंसला
और माँगूँ मैं ख़ुदा से क्या
हो जो एक छोटा घोंसला
हो मेरा और तेरा वो, पिया

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...