
kuch pal yahin - anand bhaskar collective lyrics
[anand bhaskar collective “kuch pal yahin” के बोल]
[verse 1]
कुछ पल यहीं रुकना मुझे
सब छोड़ कर छुपना मुझे
चाहे थोड़ी देर वक़्त के आगे
सब भूल कर झुकना पड़े
[pre*chorus]
है अब ज़रूरत ख़ुद की मुझे
दिल की नसीहत सुननी मुझे
[chorus]
के अब हँसना मुझे, के अब रोना मुझे
के अब ख़ुद को पा के है अब खोना मुझे
के अब जगना मुझे, के अब सोना मुझे
के फिर ख़ुद को पा के है अब खोना मुझे
[verse 2]
अब भी हूँ मैं इंसां वही
जिसकी दास्तां है बन रही
धुँधली सही, ठहरी सही
हो जैसी भी डगर, है ये मेरा सफ़र
[pre*chorus]
है अब ज़रूरत ख़ुद की मुझे
दिल की नसीहत सुननी मुझे
[chorus]
के अब हँसना मुझे, के अब रोना मुझे
के अब ख़ुद को पा के है अब खोना मुझे
के अब जगना मुझे, के अब सोना मुझे
के फिर ख़ुद को पा के है अब खोना मुझे
के अब हँसना मुझे, के अब रोना मुझे
के अब ख़ुद को पा के है अब खोना मुझे
के अब जगना मुझे, के अब सोना मुझे
के फिर ख़ुद को पा के है अब खोना मुझे
[post*chorus]
के अब ख़ुद को पा के
के अब ख़ुद को पा के
के अब ख़ुद को पा के
है अब खोना मुझे
के अब ख़ुद को पा के
के अब ख़ुद को पा के
के अब ख़ुद को पा के
है अब खोना मुझे
Random Song Lyrics :
- runaway - ace henderson lyrics
- some kind of machine - former belle lyrics
- 2 am - vyno lyrics
- marmoset - dc.sir lyrics
- kaos - magnus rytterstam lyrics
- fuck - yung yoshi lyrics
- remember we - (da) bush babees lyrics
- give me hope joanna - la band italiana lyrics
- head - tiva lyrics
- crazy on my mind - ramson badbonez lyrics