
kahin nahi gaya - aniket shukla lyrics
Loading...
नाराज़ हूँ मैं आँखों से अपनी
जो तुझे देखा नहीं (जो तुझे देखा नहीं)
जाते*जाते तूने मुड़ के तो देखा
क्यूँ मैंने देखा नहीं? (क्यूँ मैंने देखा नहीं?)
जिसकी मंज़िल तू है, मैं वो मुसाफ़िर हूँ
तू जो बुलाए मुझको अभी तो तेरे लिए हाज़िर हूँ
कहीं नहीं गया, हूँ आज भी तेरा
पुकार ले मुझे, वहीं पे हूँ खड़ा
कहीं नहीं गया, हूँ आज भी तेरा
पुकार ले मुझे, वहीं पे हूँ खड़ा
जिस रस्ते पर छोड़ गए हो, उस रस्ते पर घर है तुम्हारा
तुम ही बताओ कैसे जाएँ छोड़ के उम्मीदों का सहारा
जिस्म बिछड़ते हैं, रूह नहीं
ऐसा हमारा नाता है
तोड़ दिए सारे रिश्ते मैंने
तूने जो ना अपनाया है
कहीं नहीं गया, हूँ आज भी तेरा
पुकार ले मुझे, वहीं पे हूँ खड़ा
कहीं नहीं गया, हूँ आज भी तेरा
पुकार ले मुझे, वहीं पे हूँ खड़ा
the musical safari
Random Song Lyrics :
- mountain - milton nascimento lyrics
- en el baño de un hotel - fito páez lyrics
- usa-me - silvan santos lyrics
- o avião - joão do morro lyrics
- gaúcho de coração - os 3 xirus lyrics
- bico de um prego - diabo na cruz lyrics
- got no choice - faith or fear lyrics
- canção da nobre infantaria - exército brasileiro lyrics
- boss death - vocaloid lyrics
- a mais linda do brasil - harmonia do samba lyrics