
तू है की नहीं (tu hai ki nahi) - ankit tiwari lyrics
(whistle)
[verse 1]
मुझसे ही आज मुझको मिला दे
देखूं आदतों मैं तू है कि नहीं
हर सांस से पूछ के बता दे
इनके फासलों में तू है कि नहीं
[chorus]
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
(whistle)
[verse 2]
दौड़ते हैं ख्वाब जिनपे रास्ता वो तू लगे
नींद से जो आंख का है वास्ता वो तू लगे
तू बदलता वक़्त कोई खुशनुमा सा पल मेरा
तू वो लम्हा जो ना ठहरे, आने वाला कल मेरा
[chorus]
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
[verse 3]
इन लबों पे जो हंसी है, इनकी तू ही है वजह
बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूं, मेरा होना बेवजह
धूप तेरी ना पड़े तो, धुंधला सा मैं लगूं
आ के सांसें दे मुझे तू, ताकि ज़िन्दा मैं रहूं
[chorus]
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
[outro]
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
(whistle)
Random Song Lyrics :
- that's what i do - migo domingo lyrics
- chance - spacepurrpblanted lyrics
- what about me baby? - five star lyrics
- patience - civilian lyrics
- regreso incierto - ángel lorenzo lyrics
- kalt - jhony kaze lyrics
- dotakni pod - djexon lyrics
- bring down the house - dean brody lyrics
- bitch move (preview) - dj paul lyrics
- aquafina. - lns masu lyrics