
chori chori jab nazrein mili (from "kareeb") - anu malik, sanjivani & kumar sanu lyrics
ये क्या हुआ, कैसे हुआ, ये कब हुआ, क्या पता
चोरी चोरी जब नज़रें मिली, चोरी चोरी फिर नींदे उड़ी
चोरी चोरी ये दिल ने कहा, चोरी में भी है मज़ा
चोरी चोरी जब नज़रें मिली, चोरी चोरी फिर नींदे उड़ी
चोरी चोरी ये दिल ने कहा, चोरी में भी है मज़ा
चोरी चोरी जब नज़रें मिली
क्या जाने क्या मिल गया, क्या जाने क्या खो गया
तुमने ये क्या कर दिया, मुझको ये क्या हो गया
पलकें झुकी, पलकें उठी, क्या कह दिया, क्या सुना
फूलों के ख्वाबोंमें आकर, खुशबू चुरा ले गयी
बादल का आँचल भी आकर, पागल हवा ले गयी
फूलों के ख्वाबोंमें आकर, खुशबू चुरा ले गयी
बादल का आँचल भी आकर, पागल हवा ले गयी
एक फूल ने एक फूल से फिर कान में कुछ कहा
चोरी चोरी जब नज़रें मिली, चोरी चोरी फिर नींदे उड़ी
चोरी चोरी ये दिल ने कहा, चोरी में भी है मज़ा
रिश्तोंके नीले भंवर, कुछ और गहरे हुए
तेरे मेरे सायें हैं पानी पे ठहरें हुए
जब प्यार का मोती गिरा, बनने लगा दायरा
चोरी चोरी जब …
चोरी चोरी जब नज़रें मिली, चोरी चोरी फिर नींदे उड़ी
चोरी चोरी ये दिल ने कहा, चोरी में भी है मज़ा
Random Song Lyrics :
- electricitat - raúl benegas lyrics
- rocket boy - holocity lyrics
- church bells - flying squid lyrics
- キル・ザ・ディクテーター (kill the dictator) - ikd-sj lyrics
- it's over - arone dyer & stargaze lyrics
- away - hamezhmz (hamez) lyrics
- fuck withdrawal - king attila lyrics
- maria - dua lipa lyrics
- roses are red my love - wednesday (canadian band) lyrics
- ata - eldəniz məmmədov lyrics