
saude bazi - anupam amod lyrics
[chorus]
सीधे*सादे सारा सौदा, सीधा*सीधा होना जी
मैंने तुम को पाना है या तूने मैं को खोना जी
आजा, दिल की करें सौदे*बाज़ी, क्या नाराज़ी
अरे, आ रे, आ रे, आ
[chorus]
सीधे*सादे सारा सौदा, सीधा*सीधा होना जी
मैंने तुम को पाना है या तूने मैं को खोना जी
आजा, दिल की करें सौदे*बाज़ी, क्या नाराज़ी
अरे, आ रे, आ रे, आ
[verse 1]
सौदा है दिल का ये, तू कर भी ले
मेरा जहाँ बाँहों में तू भर भी ले
सौदे में दे क़सम, क़सम भी ले
आ के तू निगाहों में सँवर भी ले
[pre*chorus 1]
सौदा उड़ानों का है, या आसमानों का है
ले*ले उड़ानें मेरी, ले, मेरे पर भी ले
सौदा उम्मीदों का है, ख़्वाबों का, नींदों का है
ले*ले तू नींदें मेरी, नैनों में घर भी ले
[chorus]
सीधे*सादे सारा सौदा, सीधा*सीधा होना जी
मैंने तुम को पाना है या तूने मैं को खोना जी
आजा, दिल की करें सौदे*बाज़ी, क्या नाराज़ी
अरे, आ रे, आ रे, आ
[instrumental*break]
[verse 2]
दिल कहे, तेरे मैं होंठों से बातों को चुपके से लूँ उठा
उस जगह धीरे से, हौले से गीतों को अपने मैं दूँ बिठा
हो, दिल कहे, तेरे मैं होंठों से बातों को चुपके से लूँ उठा
उस जगह धीरे से, हौले से गीतों को अपने मैं दूँ बिठा
[pre*chorus 2]
सौदा तरानों का है, दिल के फ़सानों का है
ले*ले तराने मेरे, होंठों पे धर भी ले
सौदा उजालों का है, रौशन ख़यालों का है
ले*ले उजाले मेरे, आजा, नज़र भी ले
[chorus]
सीधे*सादे सारा सौदा, सीधा*सीधा होना जी
मैंने तुम को पाना है या तूने मैं को खोना जी
आजा, दिल की करें सौदे*बाज़ी, क्या नाराज़ी
अरे, आ रे, आ रे, आ
[post*chorus]
सीधे*सादे.., सीधा*सीधा…
मैंने तुम को.., तूने मैं को…
आ रे, आ रे, आ रे, आ
[verse 3]
मैं कभी भूलूँगा ना तुझे, चाहे तू मुझको देना भुला
आदतों जैसी है तू मेरी, आदतें कैसे भूलूँ भला?
हो, मैं कभी भूलूँगा ना तुझे, चाहे तू मुझको देना भुला
आदतों जैसी है तू मेरी, आदतें कैसे भूलूँ भला?
[pre*chorus 3]
सौदा ये वादों का है, यादों, इरादों का है
ले*ले तू वादे, चाहे तू तो मुकर भी ले
सौदा इशारों का है, चाहत के मारों का है
ले*ले इशारे मेरे, इनका असर भी ले
[chorus]
सीधे*सादे सारा सौदा, सीधा*सीधा होना जी
मैंने तुम को पाना है या तूने मैं को खोना जी
आजा, दिल की करें सौदे*बाज़ी, क्या नाराज़ी
अरे, आ रे, आ रे, आ
[chorus]
सीधे*सादे सारा सौदा, सीधा*सीधा होना जी
मैंने तुम को पाना है या तूने मैं को खोना जी
आजा, दिल की करें सौदे*बाज़ी, क्या नाराज़ी
अरे, आ रे, आ रे, आ
[outro]
आ रे, आ रे, आ
आ रे, आ रे, आ
आ रे, आ रे, आ
आ रे, आ रे, आ
Random Song Lyrics :
- never crashout - wa$hington(rap) lyrics
- tom & jerry - yung anvil lyrics
- ukuthandwa yim - sbomelon lyrics
- revelação final (recelación final) - tiago zaffír lyrics
- mas hennessy - astrxnaut lyrics
- 여름과 가을 사이 (fallin') - roo (kor) lyrics
- intro - antifuckboy lyrics
- sério mesmo - kolaco lyrics
- otd - njerae lyrics
- end of the road - smash atoms lyrics