
bezubaan - anupam roy lyrics
किस लमहें ने थामी ऊँगली मेरी
फुसला के मुझको ले चला
नंगे पाँव दौड़ी आँखें मेरी
ख़्वाबों की सारी बस्तियाँ
हर दूरियाँ, हर फ़ासलें क़रीब है
इस उम्र की भी शख्सियत अजीब है
झीनी*झीनी इन साँसों से
पहचानी सी आवाज़ों में
गूँजा है आज आसमाँ कैसे हम बेज़ुबाँ?
इस जीने में कहीं हम भी थे
थे ज़्यादा या ज़रा कम ही थे
रुक के भी चल पड़े, मगर रस्ते सब बेज़ुबाँ
जीने की ये कैसी आदत लगी?
बेमतलब कर्ज़ें चढ़ गए
हादसों से बच के जाते कहाँ
सब रोते*हँसते सह गए
अब ग़लतियाँ जो मान ली तो ठीक है
कमज़ोरियों को मात दी तो ठीक है
झीनी*झीनी इन साँसों से
पहचानी सी आवाज़ों में
गूँजा है आज आसमाँ कैसे हम बेज़ुबाँ?
इस जीने में कहीं हम भी थे
थे ज़्यादा या ज़रा कम ही थे
रुक के भी चल पड़े, मगर रस्ते सब बेज़ुबाँ
बेज़ुबाँ
हम बन गए बेज़ुबाँ
झीनी*झीनी इन साँसों से
पहचानी सी आवाज़ों में
गूँजा है आज आसमाँ कैसे हम बेज़ुबाँ?
इस जीने में कहीं हम भी थे
थे ज़्यादा या ज़रा कम ही थे
रुक के भी चल पड़े, मगर रस्ते सब बेज़ुबाँ
Random Song Lyrics :
- you and my old guitar - jimmie rodgers lyrics
- vs. ksd_headbangent. - [hr 8tel-finale - vbt 2010] - splifftastic lyrics
- север (north) - дайте два (daite dva) lyrics
- walking - premium projects: spaces lyrics
- cold city - eboi lyrics
- galaxy - luna of f(x) lyrics
- maldito perro - falcko lyrics
- palace of thorn - godhunter lyrics
- rikers island - shotgun rationale feat. sonny vincent lyrics
- let her go (cover) - bry lyrics