
dhumtara - anuradha paudwal lyrics
बहरो में धुमतारा
नज़रों में धुमतारा
सितारो में रूप तुम्हारा
तेरे आगे पीछे आगे पीछे
आगे पीछे घूमता है
जग सारा धुमतारा
बहरो में धुमतारा
नज़रों में धुमतारा
सितारों में प्यार तुम्हारा
तेरे पीछे पीछे दौड़ी दौड़ी चली
आयी जब जब तूने पुकारा
बहरो में धुमतारा
नज़रों में धुमतारा
अरे दे दे मुझे
दे दे ज़रा दे दे
कोई प्यार की निशानी दे दे
ले ले हए ले ले ज़रा ले ले
अरमान भरा दिल ले ले
झटका लगा तेरी कमरिया का
ो भूल गया रास्ता बज़रिया का
दिल लुभाके चलि मुझे तड़पके चली
कर के ये कैसा इशारा
बहरो में धुमतारा
नज़रों में धुमतारा
धड़के जिया धड़के शोला भड़क
तूने जब से अपना बनाया
बहके रह रह के दिल बहके
कैसा जाम नशे का पिलाया
गिर गिर जाऊ मैं तो रहो मैं
थाम ले तू पिया अपनी बाहों में
ो सोने पिया तूने पिया भर
दिया अंग अंग में अंगारा
बहरो में धुमतारा
नज़रों में धुमतारा
सितारो में रूप तुम्हारा
तेरे आगे पीछे तेरे आगे पीछे
तेरे आगे पीछे घूमता है
जग सारा धुमतारा
बहरो में धुमतारा
नज़रों में धुमतारा
Random Song Lyrics :
- плачешь (crying) - ranitsmusic lyrics
- train to yesteryear - traceco & vedra lyrics
- totoro - theycallmejeff lyrics
- euphoria - tata lyrics
- the late lamented - tim blake nelson lyrics
- never that - garry with two r's lyrics
- picture this?! - banshee (rachel knight) lyrics
- hyperconsentia - eskini skl lyrics
- daily duppy - nito nb & grm daily lyrics
- #angels - факшиза (fckshizy) lyrics