
koyaliya gati hain - anuradha paudwal lyrics
कोयलिया गाती हैं
पायलिया छनकाती हैं
कोयलिया गाती हैं पायलिया
छनकाती हैं
सर्द हवा जब आती हैं
सुई चुभा के जाती हैं
नदिया के पानी ने छुआ
कैसे बताओ क्या हुआ
कोयलिया गाती हैं पायलिया
छनकाती हैं
सर्द हवा जब आती हैं
सुई चुभा के जाती हैं
नदिया के पानी ने छुआ
कैसे बताओ क्या हुआ
कोयलिया गाती हैं
मीठा मीठा दर्द हैं
मीठी मीठी प्यास है
चढ़ती जवानी का
पहला एहसास हैं
मीठा मीठा दर्द हैं
मीठी मीठी प्यास है
चढ़ती जवानी का
पहला एहसास हैं
बाहों में समेट लु
महकी बहार को
दिल कहे रोक लू
नदिया की धार को
डोलो तुम बलखाओ
बिन कारन लहराओ
नदिया के पानी ने
छुआ कैसे
बताओ क्या हुआ
कोयलिया गाती हैं
थोड़ी थोड़ी आग हैं
भीगा भीगा एजी हैं
दसे तन्हाईया
कोई नहीं सैग हैं
थोड़ी थोड़ी आग हैं
भीगा भीगा एजी हैं
दसे तन्हाईया
कोई नहीं सैग हैं
साँसे है धुंआ धुंआ
जलता है मन मेरा
लहरों के बीच मैं
सुलगे बदन मेरा
रह रह के घबराऊ
जाल में न जल जाऊ
नदिया के पानी ने कैसे
बताओ क्या हुवा
कोयलिया गाती हैं
पायलिया छनकाती हैं
सर्द हवा जब आती हैं
सुई चुभा के जाती हैं
नदिया के पानी ने
छुआ कैसे बताओ क्या हुआ
कोयलिया गाती हैं
Random Song Lyrics :
- y o l o v e - elmo tha i lyrics
- replay - cub sport lyrics
- all my love (japanese ver.) - seventeen (세븐틴) lyrics
- upside down - my little cheap dictaphone lyrics
- turn into leaves - mt fog lyrics
- fallen - potsu lyrics
- ad günün mübarək - fuad musayev lyrics
- i'm gucci (g-mix) - hype pacino lyrics
- monster - ruurd woltring lyrics
- vogliono i soldi - gose lyrics