
tu hi khuda - anxraag jd, khayek & 2facebleed lyrics
[anxraag jd, khayek & 2facebleed “tu hi khuda” के बोल]
[chorus]
तू ही सफ़र, तू ही नशा
तू वो मेरी चाहत जो रहती रज़ा
तू ही ख़ुदा, ऐ*आ*ऐ*आ*ऐ*आ (आ*ऐ*आ*ऐ*आ)
तू ही ज़ख़म, तू ही दवा
तू ही मेरे यादों से बहती सज़ा
तू ही ख़ुदा, ऐ*आ*ऐ*आ*ऐ*आ (आ*ऐ*आ*ऐ*आ)
तू मंज़र, तू ही छलाव
डूबता तुझ में मैं रह के ग़ुलाम
तू ही ख़ुदा, ऐ*आ*ऐ*आ*ऐ*आ
तू ही ख़बर मेरी, तू ही ख़ता
चाह के भी मुझमें तू रहती ख़फ़ा
तू ही ख़ुदा, ऐ*आ*ऐ*आ*ऐ*आ
[verse 1: anxraag jd]
तू वो फूल, जो उन काँटों के साथ खिले
तेरी याद में जो गिरे, बर्बाद मिले
छुपे राज़ तेरी आँखों के साफ़ दिखे
मुझको फँसाए ना
कितनों को फँसाया तूने
क़ाबिल*ए*तारीफ़ के पुल बँधे, जा मिले
यूँ अदाओं से जल पड़े या गिले
सीने जलाए जा
कहे लोग “यहाँ रहता था काफ़िर एक”
जीता सब, पर वो हारा एक बाज़ी में
पड़ा प्यार में ना जाने उसकी साज़िशें
हर दिन पछताएगा
हाथ जोड़ मैंने माँगी थी माफ़ी यह
भुला दे सारे दर्द, सज़ा काफ़ी यह
पर मैं डूब चुका ऐसी गहराई में
रब ना बचाएगा
साथ देगा
तू दग़ा क्यों सिखा गया?
प्यार ले जा
यह फ़रियाद मिटाए जा
[verse 2: khayek]
खेल है ख़तम, गहरा ज़ख़म
सिर पे ना पगड़ी, अब पहनूँ कफ़न
सब था भरम, ख़ुदा क़सम
तुझको मैं माना था अपना धर्म
बोलो सनम, “क्या है हुकम?”
genie यह हाज़िर है, काहे का ग़म?
चखो कलम, कर दो कलम
तीन इच्छा पूरी है, खा एक यह मुड़ता नहीं
पहले में बोली वो, “हाथ में गेली हो”
दिल और दिमाग़ में दो बड़े hole ही हो
फटे फव्वारे, यहाँ ख़ून की होली हो
काले करम मेरे blood से धो रही वो
दूसरे में पैसा दे, घूरे ना ऐसा देखा
तवायफ़ बनी मैं, बिस्तर पे पैसा फेंक
मैं तो हूँ जाली, पर तू भी तो जाली है
तन का तू भूखा है, मन का भी काला सेठ
तीसरी शुरू, क़िस्सा ख़तम
देती वो बद*दुआ, मैं भी कहाँ कम
दोनों के आँखों में आँसू हैं
अंतिम क्या इच्छा थी, मालूम नहीं
बने हम शराबी, बढ़े यहाँ ख़राबी
दोनों ने दग़ा दी, दूध के ना धुले, हम दोनों हैं अपराधी
ग़लती तो कर दी हम दोनों ने ज़रा सी
ग़लतियाँ कर दी दिल, दोनों ने जगह ली
[verse 3: 2facebleed]
मैं चाहता तुझे गुलाब से सजाऊँ
फ़िर तू कभी भी ना रुके
मुरझाई मेरी ज़िंदगी क्यों रहती हर दफ़ा?
लाजवाब हैं क़ायदे तेरे
मुस्कुराती तो दिल मेरा कहे
“क्या ही चीज़ ही तूने बनाई, ऐ ख़ुदा”
फ़ासले, ख़ुदा, तुम मिटा दो
अब उनपे निगाहें जमी हैं
फ़िक्र भी ख़यालात के यह
दिखा दे मुझे औकात मेरी है
इंसाफ़ का कैसा तराज़ू
दर्द मेरा और उसकी ख़ुशी है
सुन ले भी मेरी कभी तू
संग मेरे अब ना कोई है
[chorus]
तू ही सफ़र, तू ही नशा
तू वो मेरी चाहत जो रहती रज़ा
तू ही ख़ुदा, ऐ*आ*ऐ*आ*ऐ*आ
तू ही ज़ख़म, तू ही दवा
तू ही मेरे यादों से बहती सज़ा
तू ही ख़ुदा, ऐ*आ*ऐ*आ*ऐ*आ
[outro: anxraag jd]
दिल सँवारे
मैं चला रे
अब सहारे रहा ना कोई
यह दिल जता दे
बन मर्ज़ सारे
कोई भी अश्क बहा ना अभी
Random Song Lyrics :
- terminada - gabriel brito & kike pavón lyrics
- real shit - yg kronik lyrics
- 16 godina - divlji kesten lyrics
- chwila odprężenia - c.z.s.t. lyrics
- barcelona - açúk lyrics
- діти моря (children of the sea) - epolets lyrics
- rising star - jad fair lyrics
- engano - lelê lima lyrics
- hot summer - gotti (deu) & x wave lyrics
- чертов степа - жужа (just juja) & orbit34 lyrics