lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

uske bina mai - arijit saikia lyrics

Loading...

यह हसीन चेहरा हँसते रहे पूरे दिन
ये लंबी ज़ुल्फ़ें उड़ते रहें पूरे दिन
यह हसीन चेहरा हँसते रहे पूरे दिन
ये लंबी ज़ुल्फ़ें उड़ते रहें पूरे दिन

कैसे शुरू करूँ बातें उससे
कैसे कहूँ चाहता हूँ तुझको
कैसे जियूँगा उसके बिना मैं
उसके बिना मैं
कैसे शुरू करूँ बातें उससे
कैसे कहूँ चाहता हूँ तुझको
कैसे जियूँगा उसके बिना मैं
उसके बिना मैं

याद है वो पल जब बातें करने को तरसते थे
याद है वो पल जब मुलाक़ातें करने को तरसते थे
धीरे*धीरे बात बढ़ने लगी थी कि नज़रअंदाज़ करने लगे
धीरे*धीरे बात बढ़ने लगी थी कि नज़रअंदाज़ करने लगे

कैसे किया तूने अनदेखा मुझको
क्यों तूने रुलाया मुझको
अब कैसे जियूँगा तेरे बिना मैं
तेरे बिना मैं
कैसे किया तूने अनदेखा मुझको
क्यों तूने रुलाया मुझको
अब कैसे जियूँगा तेरे बिना मैं
तेरे बिना मैं

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...