mera hua (arijit singh) - arijit singh, annkur r pathakk & sachin urmtosh lyrics
[arijit singh “mera hua (arijit singh)” के बोल]
[instrumental intro]
[verse 1]
मिल के तुझसे, बेहतर खुद से
हो गए हैं हम, तेरी कसम
छू के जबसे, महके तुझसे
खो गए हैं हम, तेरी कसम
[pre*chorus]
तू जो मेरा तो मैं चाहूँ
इस दुनिया से भी क्या
[chorus]
दोनों जहानों से बढ़ के तू मेरा हुआ
इश्क़ मुहानों पे धड़के, तू मेरा हुआ
लाख बहानों से लड़ के तू मेरा हुआ
कितनी ज़ुबानों पे चढ़ के तू मेरा हुआ
[instrumental break]
[verse 2]
मैं तुझे देख के सोचता हूँ यही
क्यों मेरे पास है एक ही ज़िंदगी
है सितम उसपे ये, देर से तू मिला
डर है ये भी कि तू खो ना जाए कहीं
मैं तेरे वास्ते छोड़ दूँ हर ख़ुशी
बदले में जो मिले तेरा ग़म एक भी
[pre*chorus]
तू जो मेरा तो मैं चाहूँ
इस दुनिया से भी क्या
[chorus]
दोनों जहानों से बढ़ के तू मेरा हुआ
इश्क़ मुहानों पे धड़के, तू मेरा हुआ
लाख बहानों से लड़ के तू मेरा हुआ
कितनी ज़ुबानों पे चढ़ के तू मेरा हुआ
[instrumental outro]
Random Song Lyrics :
- see no evil - heffy lyrics
- live like this - brandon whelan lyrics
- karati - xanny lyrics
- coração de ferro - zé henrique e gabriel lyrics
- der felsen und das meer - bernhard brink lyrics
- 07 stance - ms2013 lyrics
- 花月ノ夢 (kagetsu no yume) - さくらみこ (sakura miko) lyrics
- lâcher_prise - sensei h lyrics
- son a fond - alhaz lyrics
- rough and tumble blues - ma rainey lyrics