
tere sang ishq hua - arijit singh & neeti mohan lyrics
[verse 1]
फ़लक से मैं
सितारे तोड़ के ज़मीं पे लाऊँगा
इजाज़त दे
जहाँ भी हो तेरी ख़ुशी, ले आऊँगा
[pre*chorus]
कोई जगह ना पता, जहाँ ना तू हो दिखा
तेरे नाम से शुरू है हर दुआ
[chorus]
तेरे नाम से नाम जुड़ा के
तेरी राह में शाम सजा के
रब तुझको मान लिया जो
तेरे संग इश्क़ हुआ
[chorus]
हो, तेरे नाम से नाम जुड़ा के
तेरी राह में शाम सजा के
रब तुझको मान लिया जो
तेरे संग इश्क़ हुआ
[instrumental*break]
[verse 2]
तेरे ख़यालों का शहर मैं हूँ
तूने मुझे बसा दिया, हाँ
तू है किनारा तो लहर मैं हूँ
आके तुझे है छू लिया
[verse 3]
तेरी साँसों में घुल गया हूँ
तेरे छूने से खिल गया हूँ
तेरी बातों ने ये क्या कर दिया
[pre*chorus]
कोई जगह ना पता, जहाँ ना तू हो दिखा
तेरे नाम से शुरू है हर दुआ
[chorus]
तेरे नाम से नाम जुड़ा के
तेरी राह में शाम सजा के
रब तुझको मान लिया जो
तेरे संग इश्क़ हुआ
[chorus]
तेरे नाम से नाम जुड़ा के
तेरी राह में शाम सजा के
रब तुझको मान लिया जो
तेरे संग इश्क़ हुआ
[outro]
हाँ, इश्क़ हुआ, इश्क़ हुआ
हाँ, तेरे संग, तेरे संग, हाँ, तेरे संग इश्क़ हुआ
हाँ, इश्क़ हुआ, इश्क़ हुआ
हाँ, तेरे संग, तेरे संग, हाँ, तेरे संग इश्क़ हुआ
Random Song Lyrics :
- broken branches - creeping horror lyrics
- berlin weckt mich auf - zartmann lyrics
- временно (temporarily) - uniqe & nkeeei lyrics
- 불꽃놀이 (firework) - aden (kor) lyrics
- по-прежнему (still) - зомб (zomb) & nola lyrics
- вся моя любовь (vsya moya lyubov) - ruurd woltring lyrics
- love is blind in brazil - d. policy lyrics
- because of you - amelie lucille lyrics
- why are you fake? - aminovic' lyrics
- the ghost of christmas presents - the scary mooveez lyrics