
atak gaya (arijit singh) - arijit singh & rupali moghe lyrics
जब चलते*चलते राह मुड़े
जब जुगनू मुट्ठी खोल उड़े
जब नैन ये तोड़े rule सभी
और खुल के कर ले भूल सभी
भूल सभी, भूल सभी
तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
हाय
कभी झील है तू और कभी यादों की नाव है
तू ही दिल का किनारा मेरा
कभी धूप है तू और कभी तारों की छाँव है
सारा ही है सहारा मेरा
जब बाक़ी दुनिया धुँधली लगे
जब रात भी उजली*उजली लगे
जब दिल को दुआ मालूम पड़े
और धड़कन झट से boom करे
boom करे, boom करे
तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
हाय
अटका जावे, अटका जावे सिलसिला प्रेम का
आ हाथ पे रखें बुलबुला प्रेम का
अटका जावे, अटका जावे सिलसिला प्रेम का
आ हाथ पे रखें बुलबुला प्रेम का (ये बुलबुला प्रेम का)
Random Song Lyrics :
- kraina umarłych - ynfrn0 lyrics
- em vão - cadelis lyrics
- my heart's on fire - desmond child and rouge lyrics
- espelho oblíquo - zcaco lyrics
- pinky ring - the boy lyrics
- won't be moved - gene moore (christian) lyrics
- if you think it (you may as well do it) - the emotions lyrics
- fake friends - gypsy jones lyrics
- podio - zeballos 17 lyrics
- tonight - sawyle lyrics