
kalank (bonus track) - arijit singh & shilpa rao lyrics
[verse 1: arijit singh]
छुपा भी ना सकेंगे
बता भी ना सकेंगे
हुए हैं यूं तेरे
प्यार में पागल पिया
जो तेरे ना हुए तो
किसी के ना रहेंगे
की अब ना किसी और से लागे जिया
[chorus: arijit singh]
हजारों में किसी को तकदीर ऐसी
मिली है एक रांझा और हीर जैसी
ना जाने ये ज़माना
क्यूं चाहे रे मिटाना
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
[instrumental break]
[verse 2: shilpa rao & arijit singh]
ठोकर पे दुनिया है, घर बार है
दिल में जो दिलबर का दरबार है
सजदे में बैठे हैं जितनी दफा
वो मेरे मन्नत में हर बार है
उसी का अब ले रहे हैं नाम हम तो सांसों की जगह
क्यूं जाने एक दिन भी लागे
हमको बारा मासों की तरह
जो अपना है सारा, सजन्निया पे वारा
ना था मेरे किसी और का आंचल पिया
[chorus: arijit singh]
हजारों में किसी को तकदीर ऐसी
मिली है एक रांझा और हीर जैसी
ना जाने ये ज़माना
क्यूं चाहे रे मिटाना
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
[hook: arijit singh]
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं गहरा तमस, तू सुन्हेरा सवेरा
मैं तेरा, हो, मैं तेरा
मुसाफिर मैं भटका, तू मेरा बसेरा
मैं तेरा, हो, मैं तेरा
तू जुगनू चमकता, मैं जंगल घनेरा, मैं तेरा
[outro: arijit singh]
हो, पिया मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, हो, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
Random Song Lyrics :
- no le bajes* - anonimus lyrics
- er wollte frei sein - die goldenen jahre lyrics
- falsk - raga rockers lyrics
- refus d'obtempérer ft. dolorain - julius on the wave lyrics
- looking for love - deepsystem lyrics
- miracle - game voice lyrics
- ser negro no brasil é foda 2.0 - cleiton oliveira lyrics
- der kopf deiner mutter - bloodsucking zombies from outer space lyrics
- feel - keno chanel lyrics
- demons bring guns - jxdn lyrics