dhaagon se baandhaa - arijit singh & shreya ghoshal lyrics
कच्चे धागों का ये रिश्ता बन जाता है बचपन से
मरते दम तक साथ निभाएँ बंध के रक्षाबंधन से
धागों से बाँधा एहसास दिल के रिश्ते का
रिश्ता ये अपना रब की रुबाई
मैं रहूँ ना मैं तेरे बिना, तू रहे ना तू मेरे बिना
मैं रहूँ ना मैं तेरे बिना, तू रहे ना तू मेरे बिना
धागों से बाँधा एहसास तुमसे मिलने का
मिलना ये अपना रब की रुबाई
मैं रहूँ ना मैं तेरे बिना, तू रहे ना तू मेरे बिना
मैं रहूँ ना मैं तेरे बिना, तू रहे ना तू मेरे बिना
तुमसे ही तो खिलते सारे फूल उम्मीदों वाले
हिम्मत बंध जाती है, जब तू हँस के पास बिठा ले
ख़ुशियों का तू सामान है
तू साथ है तो यूँ लगे, जीना बड़ा आसान है
बातों से बाँधा हर तार अपने रिश्ते का
रिश्ता ये अपना रब की रुबाई
मैं रहूँ ना मैं तेरे बिना, तू रहे ना तू मेरे बिना
मैं रहूँ ना मैं तेरे बिना, तू रहे ना तू मेरे बिना
चार दिशाओं जैसी तुम हो मेरे लिए ज़रूरी
तुम ना हो तो हर दिन आधा, हर एक शाम अधूरी
आधा मुझे रहना नहीं
कुछ कम लगे वो घर मुझे जिसमें कोई बहना नहीं
यादों से बाँधा जज़्बा ये अपने रिश्ते का
रिश्ता ये अपना रब की रुबाई
मैं रहूँ ना मैं तेरे बिना, तू रहे ना तू मेरे बिना
मैं रहूँ ना मैं तेरे बिना, तू रहे ना तू मेरे बिना
Random Song Lyrics :
- jos mä oon oikee (vain elämää - unohtumaton ilta) - jannika b lyrics
- роман (roman) - ирина ортман (irina ortman) lyrics
- l.i.t (lost in thoughts) - slr_theband lyrics
- грехи-карманы (sin-pockets) - chonyatsky lyrics
- am strand von griechenland - amigos lyrics
- closer - alex froot lyrics
- paradijs verloren - henny vrienten lyrics
- 모든 순간들의 널 축하해 (candle) - verivery lyrics
- whatchugonnado? - bob vylan lyrics
- индивидуальны (individual) - thundersj lyrics