
bhool jaa - arijit singh lyrics
[verse 1]
दूर चल कहीं इस जहाँ से दिल
टूट जाएगा यहाँ काँच सा
वक़्त ना गँवा, ना किसी से मिल
कौन तोड़ दे तुझे क्या पता
[pre*chorus]
ना बचा यहाँ पे कुछ तेरे लिए
चल आए दिल रुका है तू किस लिए
[chorus]
वो जो तेरा ख़्वाब था कभी
वो जो तेरा प्यार था कभी
वो जो तेरे साथ था कभी
भूल जा
वो जो तेरा होके ना रहा
वो जो तेरी आँख से बहा
वो जो तूने हँसके था सहा
भूल जा, भूल जा
[instrumental*break]
[verse 2]
कुछ ना हुआ हासिल हर मोड़ पे मुश्किल
नाराज़ राहें हैं, धुंधली सी है मंज़िल
क्या वक़्त है आया, एक पल में सब खोया
छिप के अकेले में बड़ी देर तक रोया
[pre*chorus]
आएगी नयी सुबह तेरे लिए
कुछ अलग लिख है दिल तेरे लिए
[chorus]
वो जो तेरा ख़्वाब था कभी
वो जो तेरा प्यार था कभी
वो जो तेरे साथ था कभी
भूल जा
वो जो तेरा होके ना रहा
वो जो तेरी आँख से बहा
वो जो तूने हँसके था सहा
भूल जा, भूल जा
[instrumental*break]
[verse 3]
कल तक तो खुशियाँ थी, कुछ यार भी संग थे
वो सब ना जाने क्यूँ अब दूर है हम से
उठ के चले आए है आज महफ़िल से
मशहूर थे कल तक अपने जहाँ किस्से
[pre*chorus]
ऱोनकें फिर आएगी तेरे लिए
कुछ अलग लिखा है दिल तेरे लिए
[chorus]
वो जो तेरा ख़्वाब था कभी
वो जो तेरा प्यार था कभी
वो जो तेरे साथ था कभी
भूल जा
वो जो तेरा होके ना रहा
वो जो तेरी आँख से बहा
वो जो तूने हँसके था सहा
भूल जा, भूल जा
Random Song Lyrics :
- walk in the park - idiot savant lyrics
- haisha fukkatsusen jiyuugata - penguin research lyrics
- śnieg - suumoo lyrics
- i’m in mahoney - whatwouldjosuédo lyrics
- kouch - hojat ashrafzadeh lyrics
- cambiaste mi mundo - dia tres lyrics
- di ko kaya - teenhearts lyrics
- your love is gone - ben wilkins lyrics
- niña del aire - demarco flamenco lyrics
- omanush - arbovirus lyrics