
dhokha dhadi - arijit singh lyrics
उड़ गए तोते रे, तेरे तो उड़ गए तोते रे
ला ला ला ला
उड़ गए तोते रे, तेरे तो उड़ गए तोते रे
ला ला ला ला
उड़ गए तोते रे, तेरे तो उड़ गए तोते रे
ला ला ला ला
उड़ गए तोते रे, तेरे तो उड़ गए तोते रे
ला ला ला ला
हम्म, तेरी आँखों से हुई यारियाँ चलते-चलते यूँही
मेरी आँखों ने तेरी आँखों से आप-बीती कहीं
तेरी आँखों के पीछे-पीछे हम पगले से चल पड़े
मेरी आँखें अब दिल के चक्कर में कुछ भी ना सुनती हैं
दिल ये धोखा-धड़ी कर देगा, सोचा ना था
इतनी ये गड़बड़ी कर देगा, सोचा ना था
ऐसी मुश्किल खड़ी कर देगा, सोचा ना था
उड़ गए तोते, तेरे तो उड़ गए तोते रे
ला ला ला ला
उड़ गए तोते रे, तेरे तो उड़ गए तोते रे
होते दिल फरेबी हैं
और हम सरफिरे भी हैं
प्यार-व्यार हम नही जानते
सीधे-साधे लगते हो
फिर क्यूँ ऐसे ठगते हो
लगते हैं क्या नादान से
हम्म, इसे जो माफ किजे वल्ला
ये दिल ज़रा सा है निठल्ला
इरादे हैं बेईमान से
दिल ये धोखा-धड़ी कर देगा, सोचा ना था
इतनी ये गड़बड़ी कर देगा, सोचा ना था
ऐसे मुश्किल खड़ी कर देगा, सोचा ना था
उड़ गए तोते, तेरे तो उड़ गए तोते रे
ओ ला ला ला
उड़ गए तोते रे, तेरे तो उड़ गए तोते रे
ला ला ला ला
मेरे कानो में कहीं
रोशनदानो से कहीं
छनती तेरी आवाज़ है
ज़्यादा ना है ये कहे
चुप भी ना है ये रहे
आँखों का ये अंदाज़ है
चलो मियां हो गया मिलना
नींदों में भी खोना फिसलना
ख्वाबों पे तुम चलना ध्यान से
दिल ये धोखा-धड़ी कर देगा, सोचा ना था
इतनी ये गड़बड़ी कर देगा, सोचा ना था
ऐसे मुश्किल खड़ी कर देगा, सोचा ना था
उड़ गए तोते रे, तेरे तो उड़ गए तोते रे
ला ला ला ला
उड़ गए तोते रे, तेरे तो उड़ गए तोते रे
ला ला ला ला
उड़ गए तोते रे, तेरे तो उड़ गए तोते रे
Random Song Lyrics :
- why don't you call me anymore? - ally evenson lyrics
- divino compañero (en vivo) - karina moreno lyrics
- no jumper - baks lyrics
- stranded in the jungle - shorty long lyrics
- i love the lord - whitney houston, bebe winans & great john lyrics
- wahnsinnig - rrotzer lyrics
- their chatter (女友) - csjh the grace lyrics
- carebear - nathanael hoyt lyrics
- intro - slim (uk) lyrics
- maggot wind - the lucid (rock) lyrics