
dua (mtv unplugged version) - arijit singh lyrics
किसे पूछू है ऐसा क्यों
बेजुबां सा ये जहाँ है
खुसी के पल कहाँ ढूँढू
बेनिशाँ सा वक़्त भी यहाँ है
जाने कितने लबों पे गीले है
ज़िन्दगी से कई फासले हैं
पसीजते है सपने क्यों आँखों में
लकीरे जब छूटे इन हाथों में यूँ बेवजह
जो भेजी थी दुआ
वो जाके आसमान से यूँ टकरा गई
के आ गयी है लौट के सदा
जो भेजी थी दुआ
वो जाके आसमान से यूँ टकरा गई
के आ गयी लौट के सदा
ओ ओ ओ…
साँसों ने कहाँ रुख मोड़ लिया
कोई राह नज़र में ना आये
धड़कन ने कहाँ रुख छोड़ दिया
ये साये मेरे जिस्मों में साये
यही बार-बार सोचता हूँ तनहा मैं यहाँ
मेरे साथ-साथ चल रहा है यादों का धुआँ
जो भेजी थी दुआ
वो जाके आसमान से यूँ टकरा गई
के आ गयी लौट के सदा
जो भेजी थी दुआ
वो जाके आसमान से यूँ टकरा गई
के आ गयी लौट के सदा
ओ ओ ओ…
जो भेजी थी दुआ
वो जाके आसमान से यूँ टकरा गई
के आ गयी लौट के सदा
जो भेजी थी दुआ
वो जाके आसमान से यूँ टकरा गई
के आ गयी लौट के सदा
जो भेजी थी दुआ
वो जाके आसमान से यूँ टकरा गई
के आ गयी लौट के सदा
ओ ओ ओ…
Random Song Lyrics :
- dishrag - wide right lyrics
- rocket radio - ronnie urini lyrics
- om funky - sunwave lyrics
- i'll keep searching - moshe gold lyrics
- rêves - 2fre lyrics
- symphony - after the calm lyrics
- apartment - owen holmes lyrics
- in the midst of a dream - artificial silence lyrics
- med mediterana - dante drama lyrics
- ненавижу (hate) - aiwuio lyrics