
kaash - arijit singh lyrics
Loading...
मेहरबानी, है तकदीरों की
जो तेरी मेरी राहें यूँ, आ के मिली हैं
है ये कहानी, उन लकीरों की
जो तेरे मेरे हाथों की जुड़ रही हैं
इक रेत का सेहरा हूँ मैं
बारिश की फिज़ा है तू
आधा लिखा एक ख़त हूँ मैं
और ख़त का पता है तू
तू अगर काश समझ पाए
मेरे लिए क्या है तू
अगर काश समझ पाए
मेरे लिए क्या है तू
अगर काश समझ पाए…
ना था मुझे पता
ना थी मुझे ख़बर
के इस कदर करीब आएंगे
भले ही देर से मिलेंगे हम मगर
लिखा के यूँ नसीब लाएंगे
खुशनसीबी, है मेरी आँखों की
जो तेरा सपना रातों को देखती हैं
ख़ुश्मिज़ाजी, है मेरी बाहों की
तेरी हरारत से खुद को सेंकती हैं
मैं रात हूँ और चाँद की
सूरत की तरह है तू
लग के नहीं जो छूटती
आदत की तरह है तू
तू अगर काश समझ पाए…
Random Song Lyrics :
- rainy day in london (1990) - boulevard lyrics
- survive - sam p. (christian rap artist) lyrics
- sexual healing (remix) - t4 choyce lyrics
- you uphold - clay edwards lyrics
- pulp fiction - magara (oficial) lyrics
- alive - h0m3syk lyrics
- hier raus - nico gomez lyrics
- o nona - b.o beatz lyrics
- blunt gutz - london jae lyrics
- black gold - gutter king lyrics