
khairiyat - arijit singh lyrics
[intro]
ऐ दो जहाँ के मालिक सुन ले मेरी गुज़ारिश
ऐ दो जहाँ के मालिक सुन ले मेरी गुज़ारिश
मेरे जिगर के टुकड़े के वास्ते ये ख़्वाहिश
वो जहाँ भी, जिस जगह हो, तेरा हाथ सर पे रखना
हर दम, हर घड़ी, हाँ, तू फ़िक्र उसकी करना
[chorus]
उसे ख़ैरियत से रखना, उसे ख़ैरियत से रखना
उसे ख़ैरियत से रखना, बस ख़ैरियत से रखना
[instrumental*break]
[verse]
कभी तेज़ धुप उसका बदन जला ना पाए
कभी तेज़ धुप उसका बदन जला ना पाए
कभी बारिशें उसको बीमार कर ना पाए
खुली हाफ तन पे उसके, तेरे हाथों से तू ढकना
उसको लगे ना ठोकर, इतना तू करम करना
[chorus]
उसे ख़ैरियत से रखना, उसे ख़ैरियत से रखना
उसे ख़ैरियत से रखना, बस ख़ैरियत से रखना
[refrain]
ख़ैरियत से रखना
ख़ैरियत से
ख़ैरियत से रखना
[chorus]
उसे ख़ैरियत से रखना, उसे ख़ैरियत से रखना
उसे ख़ैरियत से रखना, उसे ख़ैरियत से रखना
उसे ख़ैरियत से रखना
Random Song Lyrics :
- perfect place (feat. yasmin) [toucan sounds edit] - i.m yoni & yasmin lyrics
- tesadüfen - hakan kurtaş lyrics
- pajāt - sub scriptum lyrics
- god knew that i needed you - dick & mel tunney lyrics
- вышел в свет (came out) - morozz svt lyrics
- smiling at strangers - michael dunstan lyrics
- back together - anthony hamilton lyrics
- szpotifáj - lil frakk lyrics
- drip & flex - lil garret lyrics
- калевала (kalevala) - мара кана (mara kana) lyrics