
khairiyat (happy) - arijit singh lyrics
Loading...
ख़ैरियत पूछो, कभी तो कैफ़ियत पूछो
तुम्हारे बिन दीवाने का, क्या हाल है
दिल मेरा देखो, ना मेरी हैसियत पूछो
तेरे बिन एक दिन जैसे, सौ साल है
अंजाम है तय मेरा, होना तुम्हें है मेरा
जितनी भी हों दूरियां, फिलहाल हैं
ये दूरियां फिलहाल हैं
ओ ख़ैरियत पूछो…
तुम्हारी तस्वीर के सहारे, मौसम कई गुज़ारे
मौसमी ना, समझो पर इश्क़ को हमारे
नज़रों के सामने मैं, आता नहीं तुम्हारे
मगर रहते हो, हर पल मंज़र में तुम हमारे
गर इश्क से है मिला, फिर दर्द से क्या गिला
इस दर्द में ज़िन्दगी, खुशहाल है
ये दूरियां फिलहाल हैं
ओ खैरियत पूछो…
Random Song Lyrics :
- liq & licks - grip lyrics
- ay yo - posestro359y lyrics
- la colombe [feat. nate] - bry lyrics
- things happen - nonprofet lyrics
- noche de locura - juanka lyrics
- count backwards (radio edit) - emika lyrics
- fkthajimcrow - swarvy with pink siifu lyrics
- snöstorm 2 - snövit lyrics
- keep you around - joseph of mercury lyrics
- kk - danomay lyrics