
le aaunga - arijit singh lyrics
आसाँ नहीं है कहना, “तेरे बिना मैं रह पाऊँगा”
सच में मैं मर जाऊँगा, सच में मैं मर जाऊँगा
एक पल की दूरी तुझसे नहीं मैं सह पाऊँगा
तेरे बिना रुक जाऊँगा, तेरे बिना रुक जाऊँगा, ओ
एक घर नया बसा के, रख लूँ तुझे छुपा के
दुनिया से तुझे चुरा के ले आऊँगा
चाहे ज़मीं उठा के, चाहे आसमाँ गिरा के
सितारों से तुझे सजा के ले आऊँगा
तेरे सिवा अब ना गुज़ारा मेरा वे
जीने का जुनून, तू सहारा मेरा वे
मर के भी पास रहूँगा तेरे मैं, ਸੋਹਣਿਆ, हाँ, हो
पलकों पे रखता हूँ तुझको सजा
तू ही तो है मेरे जीने की एक वजह
तेरा हूँ मैं, तेरा ही रहूँगा सदा, ਮਾਹੀਆ
तेरे बिना लागे नहीं मेरा दिल, यारा
साँसों पे तेरा ही नाम है, तू शाम है
सुबह का तू तारा
रहे दूर जो तू जा के, सर सामने झुका के
फिर से तुझे मना के ले आऊँगा
शिकवे सभी भुला के, नए रास्ते बना के
दिल में तुझे बसा के ले आऊँगा
आसाँ नहीं है कहना, “तेरे बिना मैं रह पाऊँगा”
सच में मैं मर जाऊँगा, सच में मैं मर जाऊँगा
एक पल की दूरी तुझसे नहीं मैं सह पाऊँगा
तेरे बिना रुक जाऊँगा, तेरे बिना रुक जाऊँगा
एक घर नया बसा के, रख लूँ तुझे छुपा के
दुनिया से तुझे चुरा के ले आऊँगा
चाहे ज़मीं उठा के, चाहे आसमाँ गिरा के
सितारों से तुझे सजा के ले आऊँगा
Random Song Lyrics :
- fiumi in pena - chambers lyrics
- ride - masicka lyrics
- murder rap - meyhem lauren & dj muggs lyrics
- rosemary - ghost & gale lyrics
- ashes to diamonds - jessica wolff lyrics
- did you see (conducta remix) - j hus lyrics
- exterminated - the warning lyrics
- decaying realms - outer heaven lyrics
- i dont give a fuck - kill whitey lyrics
- extero metallum - dauþuz lyrics