
mann jogiya (from ”pyaar hai toh hai”) - arijit singh lyrics
[intro: arijit singh]
मन जोगिया*जोगिया, एक तू ही जोग है मेरा
दिल हो गया रोगिया और तू ही रोग है मेरा
मन जोगिया*जोगिया, एक तू ही जोग है मेरा
दिल हो गया रोगिया, और तू ही रोग है मेरा
[verse 1: arijit singh]
उम्र भर मैं तेरी परवाह करूं
के मर जाऊं जो तुझे रुसवा करूं
तू सपने देखे जिन्हें मैं पूरा करूं
के अब तो रब भी है दूजा, पहला है तू
[chorus: arijit singh & ish*ta vishwakarma]
नेह का धागा जो लागा यूँ, न तोड़ जाना तू
न छोड़ जाना तू, न छोड़ जाना तू
नेह का धागा जो लागा यूँ, न तोड़ जाना तू
न छोड़ जाना तू, न छोड़ जाना तू
[verse 2: arijit singh & ish*ta vishwakarma]
तेरे बिना मैं, मेरे बिना तू जचता नहीं
दिल पे जो नाम और कोई रचता नहीं
तेरे बिना मैं, मेरे बिना तू जचता नहीं
दिल पे जो नाम और कोई रचता नहीं
हाँ संग तेरा जरूरी है, न अब मंजूर दूरी है
मेरे हंसने पे, रोने पे, हक बस है तेरा
[verse 3: arijit singh]
के हर सुबह देखूं मैं चेहरा तेरा
तू सांसें बन जा, मैं धड़कूं दिल की तरह
हाँ मेरी पलकों से ओझल होना तू ना
के तुझको देखे बिना न रह पाऊंगा
[pre*chorus: ish*ta vishwakarma & arijit singh]
मन जोगिया*जोगिया, एक तू ही जोग है मेरा
दिल हो गया रोगिया और तू ही रोग है मेरा
मन जोगिया*जोगिया, एक तू ही जोग है मेरा
दिल हो गया रोगिया, और तू ही रोग है मेरा
[chorus: arijit singh & ish*ta vishwakarma]
नेह का धागा जो लागा यूँ, न तोड़ जाना तू
न छोड़ जाना तू, न छोड़ जाना तू
नेह का धागा जो लागा यूँ, न तोड़ जाना तू
न छोड़ जाना तू, न छोड़ जाना तू
Random Song Lyrics :
- fresh out the slammer - lauryn marie lyrics
- trust issues - introvertdame lyrics
- bonito (live) - jarabe de palo lyrics
- archive 81 - bathe alone lyrics
- passage 1 (auditions jamshow) - saad lanonyme lyrics
- gdl - kevin amf, enigma norteño & legion rg lyrics
- home ii - xona lyrics
- me sabes a miel - laura perez lyrics
- one united people - 孫燕姿 (sun yanzi) lyrics
- will the circle be unbroken (feat. pierceton hobbs) - laurel hell's ramblers lyrics