
safar - arijit singh lyrics
अब ना मुझको याद बीता
मैं तो लम्हों में जीता
चला जा रहा हूँ
मैं कहाँ पे जा रहा हूँ
कहाँ हूँ
इस यकीन से मैं यहाँ हूँ
की ज़माना ये भला है
और जो राह में मिला है
थोड़ी दूर जो चला है
वो भी आदमी भला था
पता था
ज़रा बस ख़फा था
वो भटका सा राही मेरे गाँव का ही
यो रस्ता पुराना जिसे आना
ज़रूरी था लेकिन जो रोया मेरे बिन
वो एक मेरा घर था
पुराना सा डर था
मगर अब ना मैं अपने घर का रहा
सफ़र का ही था मैं सफर का रहा
ओ ओ
[इधर का ही हूँ ना उधर का रहा
सफ़र का ही था मैं सफर का रहा] x 2
मैं रहा.. ऊ ऊ
मैं रहा.. वो ओ..
मैं रहा..
नील पत्थरों से मेरी दोस्ती है
चाल मेरी क्या है राह जानती है
जाने रोज़ाना, ज़माना वोही रोज़ाना
शहर शहर फुरसतों को बेचता हूँ
खाली हाथ जाता खाली लौटा हूँ
ऐसे रोज़ाना, रोज़ाना खुद से बेगाना
जबसे गाँव से मैं शहर हुआ
इतना कड़वा हो गया की ज़हर हुआ
मैं तो रोज़ाना
ना चाहा था ये हो जाना मैंने
ये उमर वक़्त रास्ता गुज़रता रहा
सफ़र का ही था मैं सफ़र का रहा
[इधर का ही हूँ ना उधर का रहा
सफ़र का ही था मैं सफर का रहा] x 2
मैं रहा.. ऊ ऊ
मैं रहा.. वो..
मैं रहा..
सफ़र का ही था मैं सफर का रहा
Random Song Lyrics :
- burned my fingers - ed kuepper lyrics
- bad - itsjbold lyrics
- + lucky 7 // ruby - shadow isaiah lyrics
- par amour - b.b. jacques lyrics
- opposite love - paige northey lyrics
- tractor town - jake bush lyrics
- won't upset you - the sad tomorrows lyrics
- ya no vuelvo a querer - laura canales lyrics
- hound - ninethie lyrics
- merokamato - fy lyrics