
saware - arijit singh lyrics
पहले क्यूँ ना मिले हम
तन्हाँ ही क्यूँ जले हम
मिल के मुक़म्मल हुए हैं
या थे तन्हाँ भले हम
साँवरे
साँवरे
साँवरे
ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ
इश्क़ का ये सितम, ना गवारा हुआ
ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ
इश्क़ का ये सितम, ना गवारा हुआ
सुन बैरिया साँवरे
सुन बैरिया सांवरे
पल-पल गिन के गुज़ारा
मानों कर्ज़ा उतारा
तुमसे मुनासिब हुआ है
फिर से जीना हमारा
साँवरे
साँवरे
साँवरे
ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ
इश्क़ का ये सितम, ना गवारा हुआ
ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ
इश्क़ का ये सितम, ना गवारा हुआ
सुन बैरिया साँवरे
सुन बैरिया सांवरे
ढलती रात का इक मुसाफ़िर
सुबह अलविदा कह चला
जीते जी तेरा हो सका ना
मर के हक़ अदा कर चला
वो ओ (ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ)
वो ओ (इश्क़ का ये सितम, ना गवारा हुआ)
वो ओ (ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ)
वो ओ (इश्क़ का ये सितम, ना गवारा हुआ)
सुन बैरिया साँवरे
सुन बैरिया सांवरे
Random Song Lyrics :
- i'm always seeing you (do cool stuff) - mark watson lyrics
- oublier (bonus track) - fally ipupa lyrics
- 100 - bigkaybeezy lyrics
- quiet down 1 - madison malone lyrics
- 双影 (double shadow) - 張惠妹 & 林憶蓮 (amei & sandy lam) lyrics
- trust - capt dyse lyrics
- merry christmas! - ix_flowerboy lyrics
- before he could - halle kearns lyrics
- grassy grave - anthony ruptak lyrics
- zbełtam - xnvira lyrics