
tu har lamha - arijit singh lyrics
वाक़िफ़ तो हुए तेरे दिल की बात से
छुपाया जिसे तूने क़ायनात से
वाक़िफ़ तो हुए तेरे उस ख़याल से
छुपाया जिसे तूने अपने आप से
कहीं ना कहीं
तेरी आँखें, तेरी बातें पढ़ रहे हैं हम
कहीं ना कहीं
तेरे दिल में, धड़कनो में ढल रहे हैं हम
तू हर लमहा था मुझसे जुड़ा
चाहे दूर था मैं या पास रहा
उस दिन तू हाँ, उदास रहे
तुझे जिस दिन हम ना दिखें, ना मिलें
उस दिन तू चुप*चाप रहे
तुझे जिस दिन कुछ ना कहें, ना सुनें
मैं हूँ बन चुका जीने की एक वजह
इस बात को ख़ुद से तू ना छुपा
तू हर लमहा था मुझसे जुड़ा
चाहे दूर था मैं या पास रहा
लब से भले तू कुछ ना कहे
तेरे दिल में हम ही तो बसें या रहें
साँसें तेरी इक़रार करें
तेरा हाथ अगर छू लें, पकड़ें
तेरी ख़्वाहिशें कर भी दे तू बयाँ
यही वक्त है इनके इज़हार का
तू हर लमहा (हर लमहा)
था मुझसे जुड़ा (मुझसे जुड़ा)
चाहे दूर था मैं (दूर था मैं)
या पास रहा (पास रहा)
Random Song Lyrics :
- папа (father) - рич (reech) lyrics
- che fine hai fatto fibra? (64 bars) - fabri fibra lyrics
- industrial good day mantra - m ross perkins lyrics
- dory yama dory - alexis reel lyrics
- got dang - loser club lyrics
- drunk text me (slowed & reverb) - lexi jayde lyrics
- finally (aol sessions) - fergie lyrics
- cloud - lil gxd da yung god lyrics
- dead eyes - alex cameron lyrics
- the way that things burn - babehoven lyrics