tujhe kitna chahne lage - arijit singh lyrics
दिल का दरिया बेह ही गया
इश्क़ इबादत बन ही गया
खुद को मुझे तू सौंप दे
मेरी ज़रुरत तू बन गया
बात दिल की नज़रों ने की
सच कह रहा तेरी कसम
तेरे बिन ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे बिन ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जाएंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
बात दिल की नज़रों ने की
सच केह रहा तेरी कसम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जाएंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तुझे कितना चाहने लगे हम
इस जगह आगई चाहते अब मेरी
छीन लूँगा तुम्हे सारे दुनिया से ही
तेरे इश्क़ पे हाँ हक़ मेरा ही तो है
केह दिया है ये मैंने मेरे रब से भी
जिस रास्ते तू ना मिले
उसपे न हो मेरे कदम
तेरे बिन ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जाएंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तुझे कितना चाहने लगे हम
Random Song Lyrics :
- tor preme porechi - savvy feat. anindita chatterjee lyrics
- mafia - troy ave lyrics
- better - lox chatterbox lyrics
- jekyll and hyde concept album - i need to know - frank wildhorn lyrics
- fire - sayzee lyrics
- hikari - pentagon lyrics
- swiggy swiggy - dat adam lyrics
- you know - don k lyrics
- you are - mod sun lyrics
- black & white - todrick hall lyrics