
nazm nazm - arko (arko) lyrics
न ना… न ना…
तू नज़्म-नज़्म सा मेरे
होंठो पे ठहर जा
मैं ख्वाब-ख्वाब सा तेरी
आँखों में जागूं रे
तू इश्क-इश्क सा मेरे
रूह में आ के बस जा
जिस ओर तेरी शहनाई
उस ओर मैं भागू रे
न ना… न ना…
हाथ थाम ले पिया
करते हैं वादा
अब से तू आरजू
तू ही है इरादा
मेरा नाम ले पिया
मैं तेरी रुबाई
तेरे ही तो पीछे-पीछे
बरसात आई
बरसात आई
तू इत्र-इत्र सा मेरे
साँसों में बिखर जा
मैं फ़कीर तेरे कुर्बत का
तुझसे तू मांगूं रे
तू इश्क-इश्क सा मेरे
रूह में आ के बस जा
जिस ओर तेरी शहनाई
उस ओर मैं भागू रे
मेरे दिल के लिफाफे में
तेरा ख़त है जानिया
तेरा ख़त है जानिया
नाचीज़ ने कैसे पा ली
क़िस्मत ये जानिया वे
हो मेरे दिल के लिफाफे में
तेरा ख़त है जानिया
तेरा ख़त है जानिया
नाचीज़ ने कैसे पा ली
ज़न्नत ये जानिया वे
तू नज़्म-नज़्म सा मेरे
होंठो पे ठहर जा
तू नज़्म-नज़्म सा मेरे
होंठो पे ठहर जा
मैं ख्वाब-ख्वाब सा तेरी
आँखों में जागूं रे
तू इश्क-इश्क सा मेरे
रूह में आ के बस जा
जिस ओर तेरी शहनाई
उस ओर मैं भागूं रे
न ना… न ना…
Random Song Lyrics :
- the government - glassio lyrics
- penny or a pound - zoka the author lyrics
- glow - preston knight lyrics
- diddley daddy - tessa thames & the magpie swoop lyrics
- thuis - brigitte kaandorp lyrics
- we need to talk about heaven - weston super maim lyrics
- سورة البلد - احمد خليل شاهين lyrics
- splintered - porridge radio lyrics
- shame on you - kid kenzi lyrics
- rooach avivit - רוח אביבית - malca baya - מלכה באיה lyrics