maybe - royal stag packaged drinking water boombox - armaan malik & ikka lyrics
[armaan malik & ikka “maybe” के बोल]
[verse 1: armaan malik]
रुक, रुक, रुक ज़रा, पास तू आने दे तेरे
ये रात ना जाने दे, कैसे बने दीवाने यूं तेरे
रुक, रुक, रुक ज़रा, जज़्बात बताने दे मेरे
ये लम्हे ना जाने दे, ये प्यार कमाने दे मुझे
मैं चाहूं ये लब बस तेरा नाम ले
खो जाऊं कही बस तुझे थाम के
तू ऐसा नशा ना कोई जाम दे
[chorus: armaan malik]
ओ*ओ, ओ, पिया, ओ, पिया, क्या किया? क्या किया?
चैन ना नींद है, दोनो गायब
लगता इश्क़ यही है शायद
ओ, पिया, ओ, पिया, क्या किया? क्या किया?
चैन ना नींद है, दोनो गायब
लगता इश्क़ यही है शायद
[verse 2: ikka]
ये love story सच होती है
सच में दिल की तारें touch होती है
प्यार की मोहब्बत में हर पल का सुकून
और उसी की बाहों में ये रातें खर्च होती है (skrr)
जब ये रातें सर्द होती है
उनके लिए लबों से मोहब्बत अर्ज़ होती है
ज़िद्द ना गुरूर, उन्हें पाने का सुरूर
क्योंकि इश्क़ बिना ये जवानी क़र्ज़ होती है
ऐसा लगे तेरे सिवा कोई इस दुनिया में मुझे और जानता ही नहीं है
हो जाऊँ लापता तेरे संग, चल चले जहाँ हमें कोई पहचानता ही नहीं है
मज़ाक में भी तुझे कभी खोना नहीं चाहता
अगर ख्वाब में ना तू, कभी सोना नहीं चाहता (i love you so much)
तू मिली तो नाराज़ है ख़ुदा
वो कहता “अब तू मुझसे कुछ मांगता ही नहीं है”
[bridge]
[?] reach my time
maybe wanna lose my mind
thinkin’ ’bout you (thinkin’ ’bout you)
thinkin’ ’bout you
just know that when i make you mine
i promise that i’ll treat you right
when i’m wit’ you
when i’m wit’ you
[chorus: armaan malik]
ओ*ओ, ओ, पिया, ओ, पिया, क्या किया? क्या किया?
चैन ना नींद है, दोनो गायब
लगता इश्क़ यही है शायद
ओ, पिया, ओ, पिया, क्या किया? क्या किया?
चैन ना नींद है, दोनो गायब
लगता इश्क़ यही है शायद
[outro: armaan malik]
(पिया, ओ, पिया)
ओ, पिया
क्या किया?
क्या किया?
चैन ना नींद है, दोनो गायब
लगता इश्क़ यही है शायद
Random Song Lyrics :
- swiss-girl - oesch's die dritten lyrics
- ektoplasme - eklair lyrics
- possibly maybe - owen pallett & ed droste lyrics
- titãs - bk' lyrics
- alison - butch walker lyrics
- walking on sunshine - operación triunfo 2017 lyrics
- laborman - nathaniel rateliff lyrics
- 25 to life - dead dxvler lyrics
- dzień dobry - t.w.r. lyrics
- hallo helmut (andere farbe) - honk! lyrics