
chale aana - armaan malik lyrics
[verse 1]
जुदा हम हो गए, माना
मगर ये जान लो, जाना
जुदा हम हो गए, माना
मगर ये जान लो, जाना
कभी मैं याद आऊँ तो
चले आना, चले आना
तुम्हें मैं भूल जाऊँगा
ये बातें दिल में ना लाना
कभी मैं याद आऊँ तो
चले आना, चले आना
[verse 2]
था कौन मेरा? एक तू ही था
साँसों से ज़्यादा जो ज़रूरी था
तेरे लिये मैं कुछ नहीं, लेकिन
मेरे लिये तू मेरा सब कुछ था
“नहीं जाना भुला कर के,” ये बातें तुम ही कहते थे
रही खुशियाँ नहीं मेरी, के तुम भी वक्त जैसे थे?
तुम्हारा था, रहेगा भी
करें क्या, दिल है दीवाना
कभी मैं याद आऊँ तो
चले आना, चले आना
[instrumental break]
[bridge]
मैंने तुम्हारी बात मानी है
मैंने मनाया दिल को है कैसे?
अब से रहो तुम खुश, जहाँ भी हो
मेरा-तुम्हारा था भी क्या, वैसे?
[hook]
भले दूरी रहे जितनी निगाहों से, निगाहों की
मगर ख्वाबों की दुनिया में मिलूंगा तुमसे रोज़ाना
[outro]
यहीं तक था सफ़र अपना
तुम्हें है लौट कर जाना
कभी मैं याद आऊँ तो
चले आना, चले आना
Random Song Lyrics :
- simple - yxng special_t lyrics
- mi todo (versión mi fiesta) - mariah carey lyrics
- the ashes made her beautiful - graves at sea lyrics
- life dies down - harrow lyrics
- love is life - killah priest lyrics
- zn4life - timm arif lyrics
- where you at - rude lil c lyrics
- 3ème oeil - ence&fal lyrics
- reborn - tuher lyrics
- archived memories - ritzy umanzor lyrics