
hum nahi sudhrenge - armaan malik lyrics
जिद्दी हैं हम नहीं मानेंगे
करते ही जायेंगे बदमाशियां
कह दो ये ज़माने वालों से
ना ये छीने हमसे आज़ादियाँ
है दिल में जो कहना है
है जैसे, वैसे ही रहना है
हो.. एक ज़िन्दगी है
ज्यादा नहीं पर थोड़ा तो बिगड़ेंगे
[हम नहीं सुधरेंगे
हम नहीं सुधरेंगे
थोड़ा और बिगड़ेंगे
हम नहीं सुधरेंगे] x २
अपने हैं बेपरवाह
इरादे सभी पन्ने ये फिकरों के
उड़ा दे अभी कैसे जीना
सब को सिखा दे अभी
हो.. अपने हैं बेपरवाह
इरादे सभी पन्ने ये फिकरों के
उड़ा दे अभी कैसे जीना
सब को सिखा दे अभी
हो.. है यारी हवाओं से
उड़ेंगे नई अदाओं से
हो.. इक बार हम जो
चढ़ेंगे सर पे
कभी ना उतरेंगे
[हम नहीं सुधरेंगे
हम नहीं सुधरेंगे
थोड़ा और बिगड़ेंगे
हम नहीं सुधरेंगे] x २
लम्हें शरारत के
ना जाने देंगे
अपनी ख़ुशी में गम
ना आने देंगे
हम ज़िन्दगी को मुश्कुराने देंगे
हो.. लम्हें शरारत के
ना जाने देंगे
अपनी ख़ुशी में गम
ना आने देंगे
हम ज़िन्दगी को मुश्कुराने देंगे
वो ओ वो.. ख्वाबों की बारिश में
हम भीगेंगे ख्वाहिश में
हम्म.. पहले किया ना हमने यहाँ जो
वो कर गुजरेंगे
[हम नहीं सुधरेंगे
हम नहीं सुधरेंगे
थोड़ा और बिगड़ेंगे
हम नहीं सुधरेंगे] x २
Random Song Lyrics :
- clutch - erick sermon lyrics
- it was up to you - texas lyrics
- know that's me - deraj lyrics
- the roof - andrew kent lyrics
- la débrouille ou la hess - bd&dida lyrics
- church bells - rehmahz lyrics
- type of shit - ayungkid lyrics
- what goes up - all-4-one lyrics
- gods - angel haze lyrics
- on gawd - x-vertigo lyrics