
intezari (asees version) - asees kaur lyrics
आ ना, आ भी जाना, इन्तेज़ारी है तेरी
ले जा, जो रिश्तों की रेज़गारी है तेरी
वो जो हम रोये साथ थे
भीगे दिन और रात थे
खारे खारे पानी की कहानी वो लेजा ना
आ ना, आ भी जाना, इन्तेज़ारी है तेरी
ले जा, जो रिश्तों की रेज़गारी है तेरी
दाँत काटे, संग बांटे
खटे मीठे का मज़ा है
ज़बाँ पे अब भी ताज़ा साथिया
चाँद देखा था जो हमने चार आँखों से कभी
कैसे देखूँ उसको तनहा साथिया?
कभी यूँही तकना तुझे, यूँही देखना
कभी बैठे बैठे यूँही तुझे सोचना
वो पल क़रार के
वो जो थे लम्हें प्यार के
उन्हें मेरे ख़्वाबों से
खयालों से ले जा ना
आ ना, आ भी जाना इन्तेज़ारी है तेरी
ले जा, जो रिश्तों की रेज़गारी है तेरी
दाँत काटे, संग बांटे
खटे मीठे का मज़ा है
ज़बाँ पे अब भी ताज़ा साथिया
चाँद देखा था जो हमने चार आँखों से कभी
कैसे देखूँ उसको तनहा साथिया?
दाँत काटे, संग बांटे
खटे मीठे का मज़ा है
ज़बाँ पे अब भी ताज़ा साथिया
चाँद देखा था जो हमने चार आँखों से कभी
कैसे देखूँ उसको तनहा साथिया?
Random Song Lyrics :
- on the low - isaelier lyrics
- teenage punk - flava dawny lyrics
- tarot cards - saturdays at your place lyrics
- 2023 - юри монтери (montarey) lyrics
- time’s up ! - lil l.a. marz (lil last alien on marz) lyrics
- old shep - allan "mac" mchale & the old-time radio gang lyrics
- close - route 94 lyrics
- reza - tara perdida lyrics
- these days (live) - everything but the girl lyrics
- i concentrate on you - douglas macphail lyrics